केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) की बेटी आरुषि निशंक (Arushi Nishank) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर 8 मार्च यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के दिन अपनी आने वाली फिल्म तारिणी का पहला लुक शेयर किया था.
मेक इन इंडिया के तहत बने इस तारिणी नौका (tarini )में सवार होकर इन छ: महिला अफसरों ने इस साहसिक अभियान इतिहास के पन्नो में भी अपना नाम दर्ज कर लिया. देश के प्रधानमंत्री जी ने भी इस अभियान खूब सराहा. इन्हीं छ: महिला नेवी अफसरों पर आधारित तारिणी फ़िल्म का निर्माण शीघ्र ही आरम्भ होने जा रहा हैं. जिसकी घोषणा हिमश्री फिल्म और टी-सीरिज मिलकर एक साथ 8 मार्च, 2021 को की. इस फिल्म के निर्देशक व कलाकारों की घोषणा बाद में की जाएगी। प्रसिद्ध फिल्म लेखक प्रसून जोशी ने तारिणी फ़िल्म के लेखक टीम की मेंटरिंग की हैं.
आरुषि निशंक (Arushi Nishank) कथक नृत्यांगना भी हैं. आरुषि निशंक इससे पहले म्यूजिक एलबम भी कर चुकी हैं. दरअसल, 19 सितंबर 2017 को वर्तिका जोशी, प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, एस. विजया, ऐश्वर्य और पायल गुप्ता ने भारतीय नौसेना की सेलिंग नौका आईएनएस तारिणी पर अपना सफर गोवा से शुरू किया था और 19 मई, 2018 को वे 21,600 नॉटकिल माइल्स की दूरी तय करके वापस आई थीं. आरुषि को गंगा बचाओ अभियान के लिए इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. आरुषि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर आरुषि को 13 हजार से ज्यादा लोग फॉलो भी करते हैं.
Posted By: Shaurya Punj