Loading election data...

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उमेश पाल के परिजनों से की मुलाकात, बोले- जल्द पकड़ा जाएगा गुड्डू मुस्लिम

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों के जल्द पकड़े जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पुलिस कानून के मुताबिक आरोपियों को सजा दिलाने का काम करेगी और पीड़ित परिवार को पूरा न्याय मिलेगा. वहीं उन्होंने अखिलेश यादव के 80 लोकसभा सीटें जीतने को लेकर तंज कसा.

By Sanjay Singh | June 19, 2023 3:53 PM

Prayagraj: केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद एसपी सिंह बघेल ने सोमवार को उमेश पाल के परिजनों से घर जाकर मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कही.

उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. परिजनों की सुरक्षा को लेकर भी पूरा ध्यान रखा जाएगा.

एसपी सिंह बघेल ने उमेश पाल की मां शांति देवी और पत्नी जया पाल से बातचीत कर उनका हालचाल लिया. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में वांछित कुछ अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं, वहीं जो अभी तक फरार हैं, जल्द ही पुलिस उनकी तलाश करने में सफल होगी और कानून के मुताबिक आरोपियों को सजा दिलाने का काम किया जाएगा.

Also Read: यूपी पुलिस में 40 हजार पदों पर भर्ती के लिए इस महीने शुरू होंगे आवेदन, परीक्षा को लेकर इन बातों का रखें ध्यान

केंद्रीय मंत्री ने उमेश पाल के घर पर परिजनों को सांत्वना देने के बाद तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि आज प्रयागराज में स्वर्गीय उमेश पाल जी के घर पर माताजी और परिवार के सदस्यों का हाल चाल जाना. आज श्री उमेश पाल जी को गए चार महीने हो गए. लेकिन, मां के आंसू नहीं सूखे. मां का आशीर्वाद अगर लोगों को जीवन देता है तो मां के आंसू कई बार लोगों को नेस्तनाबूद भी कर देता है.

प्रयागराज के चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को उनके घर के सामने कर दी गई थी. वारदात में उमेश पाल समेत उनके दो सरकारी गनर भी मारे गए थे.

इस मामले में असद, गुलाम, अरबाज, उस्मान चौधरी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं. वहीं आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गई. एक आरोपी गुड्डू मुस्लिम और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी तक फरार हैं.

अपने आधे परिवार को हारने से नहीं रोक पाए अखिलेश यादव

वहीं केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने प्रयागराज में मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 80 सीटों का दावा करने वाले अखिलेश यादव पिछले चुनाव में अपने आधे परिवार को हारने से नहीं रोक पाए, जबकि उन्हें मायावती की पार्टी का भी समर्थन हासिल था.

Next Article

Exit mobile version