Loading election data...

Aligarh News: अलीगढ़ में शुरू हुआ अनोखा प्रयोग, अब स्टूडेंट्स देंगे टीचर का रिजल्ट कार्ड

डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट द्वारा दी हुई टीचर के रिपोर्ट पर सबसे अधिक कोरोना वैक्सीनेशन कराने या अपनी क्लास में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2022 8:24 PM

Aligarh News: अब तक टीचर अपने स्टूडेंट की परीक्षा लेकर उनका रिजल्ट कार्ड देते थे. अलीगढ़ में अब ऐसा प्रयोग शुरू हो गया है, जिसमें स्टूडेंट्स अपने टीचर का रिजल्ट कार्ड देंगे. यह प्रयोग अपने तरह का एक अनोखा प्रयोग है, जिसमें पारंपरिक शिक्षा का उल्टा होगा.

स्टूडेंट्स देंगे अपने टीचर का रिजल्ट कार्ड
Aligarh news: अलीगढ़ में शुरू हुआ अनोखा प्रयोग, अब स्टूडेंट्स देंगे टीचर का रिजल्ट कार्ड 2

कक्षा 9 से 12 के छात्र अपने टीचर का रिजल्ट कार्ड देंगे, यह पढ़ाई में नहीं बल्कि कोरोना वैक्सीन के लिए होगा. स्टूडेंट्स को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने टीचर की पहली व दूसरी कोरोना वैक्सीन डोज के लिए उन्हें मजबूर करेंगे. ऐसा करने से कोरोना वैक्सीनेशन में वृद्धि होगी और सभी टीचर वैक्सीन की दोनों डोज ले लेंगे. स्टूडेंट्स अपने अभिभावकों और आसपास के पड़ोसियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज के लिए जागरूक करेंगे.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ के अमन अग्रवाल बने नेक आदमी, 400 से ज्यादा जान बचाने पर हुए सम्मानित रिजल्ट टीचर का होगा, सम्मानित स्टूडेंट्स होंगे

डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि स्टूडेंट द्वारा दी हुई टीचर के रिपोर्ट पर सबसे अधिक कोरोना वैक्सीनेशन कराने या अपनी क्लास में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा. बच्चे अपने अभिभावकों को और टीचरों को आसानी से समझा सकते हैं, इसलिए यह नया प्रयोग किया जा रहा है. इससे सरकार की शत-प्रतिशत टीकाकरण की मुहिम को बल मिलेगा.

Also Read: अलीगढ़ में BJP की जन विश्वास रैली, अमित शाह के बाद केशव मौर्य समेत दूसरे मंत्रियों ने विपक्षियों की खूब खबर ली

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version