Durga Puja 2022 : हुगली के पूजा पंडालों में अनोखी थीम ने जीता लोगों का दिल
पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा के दौरान थीम पर आधारित पूजा का खास महत्व माना जाता है.ऐसे ही कुछ पूजा पंडालों ने जीता है लोगों का दिल. हुगली के पंडालों कहीं पर नजर आ रही है आदिवासियों की जिंदगी तो कहीं पर दिख रहे है पोस्टऑफिस और चिट्टियों से जुड़ी रोचक जानकारियां.
पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा के दौरान थीम पर अधारित पूजा का खास महत्व माना जाता है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता के साथ ही जिलों में भी दुर्गापूजा को लेकर खास तैयारियां की जाती है.आज हम आपको एक ऐसे ही पूजा पंडाल के दर्शन कराने जा रहे है जो हुगली जिले का बेहद प्रसिद्ध पूजा पंडालों में से एक है.इस पूजा पंडाल में अंडमान के आदिवासियों की जिंदगी को दशार्या गया है.
Also Read: Durga Puja 2022 : भवानीपुर 75 पल्ली में नयी पीढ़ी को दिखेगी पुरातन संस्कृति, कला का होगा दर्शन आदिवासियों की जिंदगी से रुबरु करता पूजा पंडालअंडमान में आदिवासी किस तरह वह अपने जीवन यापन के लिये संघर्ष कर रहे है यह भी पंडाल में दिखाने का प्रयास किया गया है, उनकी जिंदगी के हर एक पहलू को खुबसूरती से डिजाइन किया गया है. पुआल और शंखों का इस्तेमाल कर पंडाल को अलग लुक देने की अनूठी कोशिश पंडाल को और अधिक खूबसूरत बना रही है. इस पंडाल की खासयित यह है कि मां दुर्गा की प्रतिमा बेहद सुंदर लग रही है जो पंडाल की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.लाइटिंग के साथ ही लोगों की भीड़ पंडाल की खूबसूरती को और अधिक बढ़ा रही है.
पश्चिम बंगाल के हर पूजा पंडाल की अपनी एक खासियत होती है. आज हम आपकों एक ऐसे ही पूजा पंडाल में लेकर पहुंचे है जो कुछ अनोखी थीम के साथ तैयार की गई है.आज के बदलते दौर में जहां हम मेल व वाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे है वहां पर आज हम पोस्ट ऑफिस और डाकिया जैसे शब्दों को भूल चुके है. हुगली के उज्जवल संघ का पूजा पंडाल का इस बार का थीम है पोस्ट ऑफिस.यहां आकर आपको महसूस होगा कि हम आज कितने आगे बढ़ गये है. चिट्टी जैसे शब्द कहानियों में मिल गये हैं. इस पूजा पंडाल में आपको टेलीग्राम, पोस्ट मास्टर, के साथ ही चिट्टी पर कितने पैसे की टिकट चिपाकाई जाती है उससे जुड़ी जानकारी भी आपको आसानी से मिलेगी. आज की युवा पीढ़ी को पोस्ट ऑफिस के बारे में जानने का मौका बस इस पूजा पंडाल में आकर मिलेगा.
Also Read: Durga Puja 2022 : बंगाल में बारिश का कहर जारी, तेज हवा की वजह से गिरा पूजा पंडाल तो कहीं भरा पानी