मोतीहारी में धूमधाम से हुई कुत्ता कुतिया की अनोखी शादी, डीजे के धुन पर नाचे बाराती
बिहार के मोतीहारी में एक कुत्ते और कुतिया की शादी कराई गई है. इस शादी में 400 लोग पहुंचे थे. शादी से पहले दोनों का नामकरण कर कल्लू और बसंती रखा गया.
बिहार के मोतीहारी जिले के मजूराहा गांव में एक अनिखी शादी देखने को मिली है. यहां एक कुत्ते एवं कुतिया की धूमधाम से शादी कराई गई. कुत्ते की बारात पूरे बैंड बाजे के साथ निकली जिसमे बरातियों ने भी खूब जमकर डांस किया. दोनों को शादी शुक्रवार के रात को हुई जिसके बाद से हर तरफ इस शादी की चर्चा है. कुत्ते का नाम कल्लू तो कुतिया का नाम बसंती बताया जा रहा है.
विधि विधान के साथ हुई शादी
यह अनोखी शादी पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न कराई गई. इस शादी में सारी रीति रिवाजों के साथ रस्में भी निभाई गईं. यहां द्वार पूजा से लेकर कलेवा एवं मटकोर तक किया गया. शादी के लिए दोनों को नए कपड़े पहनाए गए. यहां बसंती लाल जोड़े में सजी थी तो वहीं कल्लू ने सिर पर सेहरा पहना था. इस शादी को कराने के लिए पंडित को भी बुलाया गया था. जिसके बाद पंडित जी ने विधि विधान के साथ दोनों की शादी कराई.
शादी से पहले नामकरण
कुत्ते के मालिक नरेश सहनी एवं कुतिया की मालकिन सबीता देवी ने शादी से पहले दोनों का नामकरण किया. सबीता देवी ने अपने बच्चे को लेकर मन्नत मांगी थी. मन्नत पूरी होने के बाद कुत्ते एवं कुतिया का शादी कराने का निर्णय लिया गया. शादी के लिए बैंड बाजे के साथ डीजे का भी इंतजाम किया गया था. शादी में शामिल लोगों ने बारात में जमकर डांस किया. बारात में आए लोगों के लिए डावात का भी इंतजाम किया गया था.
Also Read: बिहार में क्यों गिरती है आकाशीय बिजली, जानें वज्रपात से कैसे करें खुद का बचाव
400 लोग हुए शामिल
इस अनोखी शादी में भोज का भी आयोजन किया गया जिसमें तकरीबन 400 लोग शामिल हुए थे. शादी में वरमाला होने के बाद पूरे गांव के लोगों ने डावात का लुत्फ उठाया. शादी के बाद लोगों ने नवदंपती को तोहफे भी दिए. इस शादी को कराने वाले पंडित धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि कुत्ते और कुतिया की शादी सभी को करानी चाहिए. ये भैरव के रूप होते हैं. इस तरह की शादी कराने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस शादी को लेकर लोग हर तरफ तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.