कोलकाता: संयुक्त किसान मोर्चा आज दोपहर 2 बजे राजभवन तक निकालेगा विशाल मार्च

पश्चिम बंगाल में 26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 'राजभवन चलो' अभियान का आह्वान किया गया है. इनमें वृद्ध किसानों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने, नये बिजली संशोधन बिल वापस लेने, कृषि क्षेत्र में मुफ्त बिजली देने, आंदोलन करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने शामिल हैं.

By Shinki Singh | November 26, 2022 1:43 PM

पश्चिम बंगाल में 26 नवंबर को संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से ‘राजभवन चलो’ अभियान का आह्वान किया गया है. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ कथित तौर पर किसान विरोधी नीतियों के विरोध में रैली निकाली जायेगी, जो मुख्य रूप से हावड़ा और सियालदह से होकर रानी रासमणि एवेन्यू पहुंचेगी. वहां एक विरोध सभा होगी. वहां से एकजुट होकर रैली के जरिये सभी राजभवन जायेंगे.

Also Read: West Bengal : ममता सरकार भाजपा विधायकों को कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में आने का देगी निमंत्रण
राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन 

वहां संगठन का प्रतिनिधि दल राज्यपाल को दो ज्ञापन सौंपेगा. एक केंद्र सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजने के लिए और दूसरा राज्यपाल के माध्यम से राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए. इसकी जानकारी जय किसान आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिक साहा ने दी. उन्होंने बताया कि किसानों के हितों में केंद्र और राज्य सरकार के समक्ष कई मांगें रखी गयी हैं. इनमें वृद्ध किसानों को पांच हजार रुपये मासिक पेंशन देने, नये बिजली संशोधन बिल वापस लेने, कृषि क्षेत्र में मुफ्त बिजली देने, आंदोलन करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने शामिल हैं.

Also Read: Mobile Gaming app : ईडी को मिली ठगी के मास्टरमाइंड आमिर की कस्टडी, 8 दिसंबर तक कर पायेगी पूछताछ

Next Article

Exit mobile version