BBAU Agra: विवि ने लाल सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र को किया निरस्त, स्टूडेंट्स दूसरे सेंटर पर देंगे एग्जाम

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशू रानी ने आगरा के लाल सिंह महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया है. इस परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उनसे प्रवेश और नकल के लिए पैसे की मांग की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2023 2:21 PM
an image

Agra : डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आशू रानी ने आगरा के लाल सिंह महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया है. इस परीक्षा केंद्र पर छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया था कि उनसे प्रवेश और नकल के लिए पैसे की मांग की गई है. जिसके बाद महाविद्यालय प्रशासन और संचालक पर छात्रों के ऊपर कुत्ते छोड़ने का आरोप भी लगा था.

वहीं छात्रों ने थाना खंदौली में शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया था. इसके बाद महाविद्यालय के परीक्षा केंद्र को डिबार करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने निर्देश भी दिए थे. विश्वविद्यालय ने 3 नए परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जहां पर परीक्षार्थियों की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी.

Bbau agra: विवि ने लाल सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र को किया निरस्त, स्टूडेंट्स दूसरे सेंटर पर देंगे एग्जाम 2
नकल के नाम पर 10000 रुपये मांगे थे विद्यालय ने

दरअसल, आबिदगढ़ के लाल सिंह महाविद्यालय में बुधवार को प्रताप सिंह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का भौतिक विज्ञान का पेपर था. इस दौरान जब परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे तो उन्होंने आरोप लगाया कि उनसे नकल के नाम पर 10000 रुपये मांगे गए हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके ऊपर कुत्ता भी छोड़ दिया गया.

इसके बाद परीक्षार्थियों ने स्कूल संचालक और स्टाफ के खिलाफ थाना खंदौली में शिकायत दी जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया. वहीं इस मामले का संज्ञान में लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने परीक्षा केंद्र लाल सिंह महाविद्यालय को डिबार करने और इस प्रकरण की जांच कराने के आदेश दिए थे.

अब नए केंद्र होंगी परीक्षाएं

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशू रानी ने कार्रवाई करते हुए लाल सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया है. इस परीक्षा केंद्र पर जिन तीन महाविद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे उनके लिए दूसरे सेंटर निर्धारित किए गए हैं. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति के आदेश के अनुसार श्री प्रताप सिंह महाविद्यालय के छात्रों की परीक्षाएं अब सीएस मेमोरियल डिग्री कॉलेज बांस बादाम एत्मादपुर आगरा में संपन्न कराई जाएंगी.

वहीं श्री लाल सिंह महाविद्यालय की छात्राओं की परीक्षाएं बीजेएल गर्ल्स डिग्री कॉलेज पैत खेड़ा खंदौली आगरा में संपन्न होगी. और सौदान सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के छात्र छात्राओं की परीक्षा भी बीजेएल गर्ल्स डिग्री कॉलेज पैत खेड़ा खंदौली में कराई जाएंगी. कुलपति ने इस आदेश को आज 18 मई से प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं.

Exit mobile version