13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने दो भाईयों को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार

बरेली की बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र की भुडिया कॉलोनी में रविवार को दिन दहाड़े दबंगों ने दो भाइयों पर फायरिंग कर दी. हालांकि कुछ लोगों ने फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली की बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र की भुडिया कॉलोनी में रविवार को दिन दहाड़े दबंगों ने दो भाइयों पर फायरिंग कर दी. इससे भुड़िया कॉलोनी में भगदड़ मच गई. कुछ लोगों ने फायरिंग करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया. उनकी जमकर धुनाई की. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की कार्रवाई कर रही है.

बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदेली फॉर्म ग्राम पंचायत राई नवादा निवासी परमजीत सिंह ने बताया कि मेरे पुत्र करनवीर और अनमोल सिंह का गांव के ही करणवीर विर्क, उसके भाई युवराज से कुछ समय पहले जिम में कहासुनी हो गई थी. यह दबंग प्रवृत्ति के हैं. इन दोनों लोगों ने दोपहर में मेरे बेटों को फोन कर भुड़िया कॉलोनी बुलाया. यहां पर चंद विहार कॉलोनी बिष्ट चौराहा थाना सितारगंज, उत्तराखंड निवासी शिवदीप सिंह, करणवीर और उसके भाई युवराज सिंह ने मेरे बेटों को घेर कर मारपीट शुरू कर दी.

इससे दोनों घायल हो गए. इसके बाद जान से मारने की नीयत से दोनों को फिर से गोली मार दी. इससे दोनों घायल हो गए हैं. भुड़िया कॉलोनी में फायरिंग से दहशत मच गई. यहां मौजूद कुछ लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया. इसके बाद जमकर धुनाई की. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पीड़ित पिता की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है. इस पर मुकदमा कायम करने की कवायद चल रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें