Unlock 5.0 In Jharkhand : आम श्रद्धालुओं के लिए खुला मां भद्रकाली का मंदिर, दर्शन कर धन्य हुए भक्त, कुछ ऐसा था पहले दिन का नजारा

Unlock 5.0 In Jharkhand : इटखोरी(विजय शर्मा) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के करीब छह माह बाद गुरुवार को शर्तों के साथ चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुला. मंदिर खुलते ही माता का दर्शन करने वालों की लाइन लग गयी. सभी भक्तों को सरकारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराते हुए मंदिर में प्रवेश कराया गया. पहले दिन लगभग चार सौ भक्तों ने पूजा अर्चना की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2020 12:40 PM
an image

Unlock 5.0 In Jharkhand : इटखोरी(विजय शर्मा) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के करीब छह माह बाद गुरुवार को शर्तों के साथ चतरा के इटखोरी स्थित मां भद्रकाली मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खुला. मंदिर खुलते ही माता का दर्शन करने वालों की लाइन लग गयी. सभी भक्तों को सरकारी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराते हुए मंदिर में प्रवेश कराया गया. पहले दिन लगभग चार सौ भक्तों ने पूजा अर्चना की.

छह माह बाद मंदिर खुलने के बाद पूरी व्यवस्था बदली-बदली सी थी. भक्तों को थर्मल स्क्रीनिंग व हैंड सेनिटाइज करने के बाद मंदिर में प्रवेश कराया गया. एक साथ पांच भक्त ही पूजा कर रहे थे. इस बार मौली सुता व टीका लगाने की परंपरा बदल गयी. सरकारी निर्देश के तहत मौली सुता व टीका नहीं लगाया गया. सभी को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराते हुए मंदिर में प्रवेश कराया गया. माता का दर्शन कर भक्त काफी खुश थे.

मां भद्रकाली मंदिर परिसर में सीओ सह सचिव बैद्यनाथ कामती, बीडीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी सचिन दास, प्रबंधन समिति सदस्य रतन शर्मा व सुरेंद्र सिंह विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे थे. सभी जगह पुलिस जवान तैनात थे. अनलॉक 5.0 के तहत खुले धार्मिक स्थलों में कुछ इस तरह का नजारा था. पूजा-अर्चना कर भक्त काफी खुश थे.

Also Read: Green ration card : राशन कार्ड के लिए जल्द करें आवेदन, विशेष अभियान दिवस पर भी कर सकते हैं अप्लाई, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version