उन्नति हुड्डा ने रचा इतिहास, एशिया जूनियर चैपिंयनशिप अंडर-17 महिला एकल के फाइनल में बनायी जगह
भारत की युवा शटलर उन्नति हुड्डा ने इतिहास रच दिया है. उन्नति एशिया जूनियर चैंपियनशिप अंडर-17 महिला एकल के फाइनल में पहुंचने वालीे पहली भारतीय बनीं. फाइनल में उन्नति का सामना थाइलैंड की सरुनरक विटिडसन से होगा. सेमीफाइनल में उन्नति ने जापान की मियोन योकूची को हराया.
नयी दिल्ली : भारत की उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के अंडर-17 एकल महिला स्पर्धा के सेमीफाइनल में शनिवार को जापान की मियोन योकूची को सीधे गेम में शिकस्त दी. थाईलैंड के नोथाबुरी में खेली जा रही प्रतियोगिता के फाइनल में रविवार को उनका सामना स्थानीय खिलाड़ी सरुनरक विटिडसन से होगा. उन्नति जापान की खिलाड़ी के खिलाफ 21-8 21-17 की जीत के साथ प्रतियोगिता के अंडर-17 एकल महिला वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गयी हैं.
उन्नति ने अब तक दिखाया शानदार खेल
ओडिशा ओपन चैंपियन उन्नति हुड्डा ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अब तक एक भी गेम नहीं गंवाया है. उन्नति के अलावा अंडर-15 एकल खिलाड़ी अनीश थोप्पानी और अर्श मोहम्मद एवं संस्कार सारस्वत की अंडर-17 पुरुष युगल जोड़ी ने भी प्रभावशाली जीत के साथ फाइनल में जगह पक्की की. शानदार लय में चल रही अर्श और संस्कार की जोड़ी ने अंतिम चार मुकाबले में ची-रुई चिउ और शाओ हुआ चिउ की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ 21-15, 21-19 से जीत दर्ज की.
Also Read: PM नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप और उबर कप विजेताओं से की मुलाकात, सबसे छोटी उन्नति ने सवाल का दिया मजेदार जवाब
अर्श और संस्कार की जोड़ी भी फाइनल में
फाइनल में उनका सामना लाई पो यू और यी-हाओ लिन की एक और चीनी ताइपे जोड़ी से होगा. पुरुषों के अंडर-15 सेमीफाइनल में अनीश ने एक गेम पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए चीनी ताइपे के दूसरे वरीय ली यू-जुई को 18-21 21-12 21-12 से हराया. फाइनल में अनीश का सामना चीनी ताइपे के चुंग-सियांग यिह से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में भारत के ज्ञान दत्तू को 21-16, 19-21, 21-13 से हराया.
ज्ञान दत्तू ने जीता कांस्य
दत्तू का अभियान कांस्य पदक के साथ खत्म हुआ. ब्योर्न जैसन और आतिश श्रीनिवास पीवी की अंडर-15 पुरुष युगल जोड़ी ने भी सेमीफाइनल मुकाबला गवां कर कांस्य पदक हासिल किया. इस भारतीय जोड़ी को मोहम्मद मुबारक और रेहान प्रामोनो की शीर्ष वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की जोड़ी ने 21-18 21-14 से हराया.