22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में 14 साल बाद अभूतपूर्व बंद, सड़कों पर उतरे व्यापारी, आरोपी छोटू अंसारी गिरफ्तार

धनबाद में 14 साल बाद अभूतपूर्व बंद हुआ. बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ व्यवसायियों के धनबाद बंद की घोषणा के बाद पुलिस रेस हुई और आरोपी छोटू अंसारी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि जल्द कई अपराधी गिरफ्त में होंगे.

Dhanbad Bandh Effect: अपराध के खिलाफ धनबाद जिला में बाजार बंद अभूतपूर्व रहा. साल 2009 में इसी तरह का आक्रोश यहां पर दिखा था. उस समय यहां कई व्यापारियों की हत्या एवं रंगदारी के लिए लगातार घटनाएं घट रही थी. उस समय भी यहां धनबाद बंद हुआ था. आज लगभग 14 वर्ष बाद धनबाद उसी स्थिति में पहुंच गया है. लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. व्यवसायियों, चिकित्सकों को रंगदारी के लिए गैंगस्टर प्रिंस खान व उनके सहयोगी धमका रहे हैं. पुलिस भी लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. लेकिन, यह सिलसिला थम नहीं रहा है. पिछले सप्ताह बैंक मोड़ में रंगदारी नहीं देने वाले एक कारोबारी को गोली मार दी गयी थी. इसके बाद यहां के व्यापारियों के भीतर सुलग रहा टीस भड़क उठा. यहां महाधरना दिया गया. फिर अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया गया.

बंद की घोषणा के बाद रेस हुई पुलिस

बढ़ते अपराध और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ व्यवसायियों के धनबाद बंद की घोषणा के बाद पुलिस रेस हुई. अहले सुबह तक पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर कुल नौ अपराधियों को हिरासत में लिया. इस क्रम में बैंक मोड़ में सरेशाम व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने वाले अपराधी छोटू अंसारी को भी देर रात गिरफ्तार किया गया. इस क्रम में अपराधी ने पुलिस से हथियार छीन कर हमला करने की कोशिश की, इस क्रम में जवाबी कार्रवाई में अपराधी छोटू अंसारी के पैर में गोली लगी, जबकि बरोरा थानेदार नंदुपाल भी घायल हो गये. अपराधियों की अहले सुबह तक चली धर-पकड़ के बाद बुधवार को दिन में एसएसपी संजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने मामले का उदभेदन कर लिया है और जल्द ही सभी दोषी गिरफ्त में होंगे.

  • देर रात पुलिस ने व्यवसायी को गोली मारने वाले अपराधी छोटू अंसारी को किया गिरफ्तार

  • राहुल सिंह, पिंटू महतो सहित सात अपराधी पकड़े गए

  • अपराधी ने पुलिस पर किया हमला, जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में लगी गोली

  • अपराधियों के हमले से बरोरा के थानेदार नंदुपाल घायल

  • पूरी रात पुलिस ने की कार्रवाई, पकड़े गये कई अपराधी

  • भागने के क्रम में दो अन्य अपराधी भी हुए घायल

  • एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी पूरे मामले की जानकारी

एक-दो दिनों में होगा पूरा खुलासा

  • एसएसपी ने बताया कि विदेश में छुपे प्रिंस खान के सभी लोगों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. उनमें से कई पकड़े गये हैं, जबकि अन्य पर शिंकजा जल्द कसेगा. उन्होंने कहा कि कई सफेदपोश भी पुलिस के रडार पर हैं. उन्होंने कहा कि प्रिंस खान भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

  • राहुल सिंह, पिंटू महतो सहित सात अपराधी पकड़े गए. एटीएस की मदद से इन पर कार्रवाई की जा रही है. पांच हथियार पकड़ा गया है. सात अपराधी पकड़े गये हैं. 12 टीम काम कर रही है. पुलिस पर हमला करने वाले अपराधी बच नहीं सकेंगे.

व्यवसायियों से अपील

एसएसपी ने कहा कि सभी साथ दें अपराध मुक्त होगा धनबाद. उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में किसी को छोड़ा नहीं जायेगा.

धनबाद इनकम टैक्स बार एसोसिएशन एवं द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की धनबाद इकाई ने फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आहूत बंद का समर्थन दिया है. उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स को पत्र लिखकर बताया कि बंद के समर्थन में उन्होंने एक संयुक्त बैठक बुलाई, जिसमें ये निर्णय लिए गए :

  • सभी टैक्स प्रोफेशनल्स भी व्यापारियों के आंदोलन के समर्थन में अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे.

  • प्रशासन से अनुरोध है के सभी प्रतिष्ठानों से जुड़े लोगों के जीवन की अविलम्भ सुरक्षा सुनिश्चित की जाए एवं अतिशीघ्र शिकायतों का निराकरण करते हुए धनबाद जिले में शांति व्यवस्था को पुनः स्थापित कि जाए.

  • उपरोक्त निर्णय के आलोक में लगभग सभी प्रोफेशनल्स के कार्यालय भी अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे जिससे किसी भी प्रकार के कर का संग्रह एवं भुगतान (राज्य कर एवं केंद्रीय कर) प्रभावित होंगे.

  • आज इस आपातकालीन बैठक में कार्यकारिणी समिति के साथ-साथ लगभग 50 सदस्य उपस्थित थे.

Also Read: PHOTOS: धनबाद में दिख रहा बंद का असर, दुकानों से लेकर मॉल तक लटके हैं ताले, सड़कें सुनसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें