आगरा में लावारिस नवजात को मिलेगी नई जिंदगी, SN मेडिकल कॉलेज में नए पालना स्थल का उद्घाटन
लावारिस बच्चों का जीवन बचाने के लिए और उन्हें नई जिंदगी देने के लिए आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मां भगवती विकास संस्थान उदयपुर ने आश्रय पालना स्थल की शुरुआत की है. आश्रय पालना स्थल का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया.
आगरा. लावारिस बच्चे की परवरिश अब ढंग से होगी. क्योंकि मां भगवती विकास संस्थान उदयपुर ने एक आश्रय पालना स्थल का शुभारंभ किया है. इसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने एसएन मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग में किया. इस आश्रय पालना स्थल की खासियत यह है कि यहां ऑटोमेटिक सेंसर रिसेप्शन पर लावारिस बच्चा मिलने की सूचना चिकित्सक को तत्निककलकर बच्चे को अपने साथ ले जाएंगे और उसको प्राथमिक उपचार देंगे.
अनचाहे नवजात को मिलेगी पारिवारिक प्रतिष्ठा
आश्रय पालना स्थल का शुभारंभ करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि कई बार देखा जाता था कि लावारिस बच्चों को लोग कहीं पर छोड़ देते थे. जिसकी वजह से बच्चें ऐसे लोगों के हाथ में चले जाते थे जो उन्हें आगे जाकर गलत कामों में धकेल देते थे. संस्था के इस कार्य से नवजात बच्चे सही जगह पहुंचेंगे और उन्हें सही इलाज भी मिल पाएगा. जिसके बाद उनका लालन-पालन ऐसे लोगों के हाथों में होगा जो उन्हें पारिवारिक पृष्ठभूमि देंगे अच्छा भविष्य देंगे.
Also Read: अलीगढ़ में जामा मस्जिद के बाहर सड़क पर अदा की गई नमाज, एसएसपी ने कहा- पहले के मुकाबले इस बार अपील का असर
आश्रय पालना स्थल का किया उद्घाटन
संस्था के संचालक योग गुरु देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अब तक हमारी संस्था देश में इस तरह के 71 पालना स्थापित कर चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश में यह तीसरा पालना है जो सरकार के सहयोग से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में स्थापित किया गया है. इसी तरह से सरकार की सहायता लेकर नवजात बच्चों के लिए हम इस तरह के आश्रय पालना स्थल की लगातार स्थापना करते रहेंगे.