Aligarh News: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही 2 घंटे के लिए आज आ रहे अलीगढ़, जानें वजह
शहर में जहां एक ओर डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा आए हुए हैं, वहीं कृषि मंत्री के अचानक आए सरकारी कार्यक्रम से सभी अवाक हैं.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही 2 घंटे के लिए आज अलीगढ़ आ रहे हैं. शहर में जहां एक ओर डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा आए हुए हैं, वहीं कृषि मंत्री के अचानक आए सरकारी कार्यक्रम से सभी अवाक हैं.
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज शाम 5 बजे नई दिल्ली से अलीगढ़ सर्किट हाउस आ रहे हैं, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे. तदोपरांत शाम 6 बजे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, मंडल के आर एस ओ, पी सी एफ, जिला पूर्ति अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी के साथ में उर्वरक व बीज की उपलब्धता, धान खरीद पर समीक्षा बैठक लेंगे. आगमन के 2 घंटे बाद ही शाम 7 बजे कृषि मंत्री आगरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे.
Also Read: Aligarh News: बुलेट में तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाना पड़ेगा महंगा, भरना होगा 15,000 तक का जुर्माना
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा आज इगलास, अलीगढ़ में आए हुए हैं. इसी दौरान यूपी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के आने से प्रशासन को व्यवस्था बनाने में बहुत जद्दोजहद करनी पड़ रही है.
Also Read: अलीगढ़ : भाजपा कार्यकर्ताओं की जमीनी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़