बरेली-आंवला लोकसभा: अहम भूमिका निभाएंगी BJP की कमल मित्र बहन, सुषमा स्वराज अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित

बरेलीः कमल मित्र बहन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाली महिलाओं से संपर्क करेंगी. इसके साथ ही जिन महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है. उन महिलाओं की सरकारी योजना के साथ सेल्फी भी लेंगी. लाभार्थियों के डेटा भाजपा काफी समय से एकत्र कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2023 12:54 PM

बरेली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी तैयारी में जुटी है. दलित, पिछड़ों और पसमांदा मुस्लिमों के साथ अल्पसंख्यकों में मजबूत पैठ बना रही है. अब महिला मतदाताओं को साधने का बड़ा प्लान तैयार किया है. भाजपा के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मंडल की बरेली, आंवला, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं लोकसभा में ‘कमल मित्र बहन’ नियुक्त करने का फैसला लिया है. यह कमल मित्र बहन महिला मतदाताओं के बीच भाजपा की नीतियों को बताने का काम करेंगी. इसके लिए पार्टी से जुड़ी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी गई है.

कमल मित्र बहन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाली महिलाओं से संपर्क करेंगी. इसके साथ ही जिन महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है. उन महिलाओं की सरकारी योजना के साथ सेल्फी भी लेंगी. लाभार्थियों के डेटा भाजपा काफी समय से एकत्र कर रही है. लाभार्थियों के वोट बैंक से वर्ष 2019 और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में काफी फायदा मिला था. इसका फायदा एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 में उठाने की तैयारी है.

भाजपा का फोकस इन योजनाओं पर

भाजपा का फोकस उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) सौभाग्य योजना, मुफ्त राशन वितरण योजना, वृद्धावस्था पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना, फ्री सिलाई मशीन योजना, प्रधानमंत्री समर्थ योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि योजनाओं पर है.

हर लोकसभा क्षेत्र की 10 महिलाएं होंगी सम्मानित

भाजपा ने हर लोकसभा क्षेत्र की 10 महिलाओं को सम्मानित करने का फैसला लिया है.यह महिलाएं सामाजिक, प्रशासनिक, चिकित्सा, और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली होंगी.इनको पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद सुषमा स्वराज के नाम से सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज का निधन वर्ष 2019 में हो गया था. उनके नाम से ही महिलाओं को अवार्ड देने की तैयारी है.

हर बूथ पर कमल मित्र बहन

भाजपा एक-एक बूथ को मजबूत कर जीतने की कोशिश मेंजुटी है.बरेली,पीलीभीत, बदायूं, आंवला और शाहजहांपुर लोकसभा के हर एक बूथ पर एक कमल मित्र बहन को जिम्मा दिया जाएगा.इसके लिए कमल मित्र बहनों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

Also Read: बरेली में इस रमजान का सबसे लंबा होगा अंतिम रोजा, इतने घंटे बाद रोजदार करेंगे इफ्तार, जानें कब है ईद
बरेली की पांचों लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा

बरेली मंडल में 5 लोकसभा सीट हैं. इसमें बरेली लोकसभा सीट पर भाजपा के सांसद संतोष गंगवार का वर्ष 1989 से लगातार कब्जा है. वह सिर्फ वर्ष 2009 में कांग्रेस सांसद प्रवीण सिंह ऐरन से चुनाव हार गए थे. इसके बाद अगले ही चुनाव में जीत गए.वह केंद्र सरकार में 5 बार मंत्री रह चुके हैं।इसके साथ ही पीलीभीत लोकसभा सीट से वरुण गांधी दूसरी बार सांसद हैं.वह एक बार सुल्तानपुर से भी सांसद रह चुके हैं. आंवला लोकसभा से धर्मेंद्र कश्यप दूसरी बार सांसद चुने गए हैं, तो वहीं बदायूं लोकसभा सीट पर भाजपा की संघमित्रा मौर्य ने पहली बार सपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप को हराकर जीत दर्ज की थी.शाहजहांपुर लोकसभा सीट से भाजपा के अरुण सागर सांसद हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version