Loading election data...

UP बीएड एंट्रेंस एग्जाम 15 जून 2023 को, बरेली के 19 केंद्रों पर अभ्यार्थी देंगे परीक्षा

बरेली: बीएड (BEd) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून 2023 को है. यह परीक्षा बरेली के 19 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. बीएफ प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाने के निर्देश दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2023 1:00 PM

बरेली: बीएड (BEd) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 जून 2023 को है. यह परीक्षा बरेली के 19 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दौरान एग्जाम सेंटर्स के बाहर की फोटो स्टेट दुकानों को बंद करा दिया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है. बीएफ प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाने के निर्देश दिए गए हैं. इसका सचल दल कड़ाई से पालन कराएगा. इस बार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का संचालन कर रहा है. हालांकि पिछली बार एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने आयोजन किया था. इस वर्ष यूपी के 75 जिलों के 1108 केंद्रों पर 472882 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

….तो आवेदन हो जाएगा निरस्त

बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर आलोक खरे ने बताया कि ओएमआर शीट पर किसी तरह का चिन्ह नहीं बनाना है.इसमें अभ्यर्थियों को हस्ताक्षर, रबर स्टांप आदि बनाने की अनुमति नहीं है.अगर, फिर भी ऐसा किया, तो कॉपी का मूल्यांकन नहीं होगा.इसके साथ ही आवेदन कैंसिल हो जाएगा.ओएमआर शीट पर किसी तरह का अनुचित साधन का प्रयोग नहीं करना है.इसके साथ ही बारकोड के स्थान पर कुछ न लिखने की हिदायत दी गई है.

काले बॉल प्वाइंट से लिखें कॉपी पर

ओएमआर शीट पर सही विकल्प को काले बॉल प्वाइंट से भरना होगा. मगर एक बार गलत लिखने पर कोई सुधार नहीं हो पाएगा. इसका अभ्यर्थियों को ख्याल रखना होगा.

Also Read: बरेली जंक्शन पर ट्रेन पकड़ रहे बदायूं के सरकारी वकील की मौत, जानें कैसे गई जान

बीएफ संयुक्त प्रवेश परीक्षा की ओएमआर शीट तीन प्रतियों में होगी. इसमें मूल प्रति के अलावा दो कार्बन कॉपी होंगी.परीक्षा समाप्त होने के बाद तृतीय कॉपी अभ्यर्थी को दे दी जाएगी, जबकि प्रथम कॉपी मूल्यांकन के लिए बुंदेलखंड विश्विद्यालय में भेजी जाएगी.द्वितीय कॉपी संबंधित जिले के कोषागार पर जमा कर दी जाएगी.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version