20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली के स्कूल RTE एडमिशन में फिसड्डी, जानें क्या बोले एडी बेसिक

बरेली मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में आरटीई एडमिशन की रिपोर्ट काफी खराब है. बरेली जिले में आरटीई की पहली सूची के तहत एक हजार 223 स्टूडेंट के एडमिशन का लक्ष्य दिया गया था. मगर इसमें सिर्फ 200 स्टूडेंट के एडमिशन हो पाए हैं.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूल (निजी शिक्षण संस्थान) में प्रवेश (एडमिशन) होने थे. मगर बरेली मंडल के चारों जिले आरटीई एडमिशन के मामले में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. यह एडमिशन 15 जुलाई तक होने हैं. इसके बाद 20 जुलाई तक मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी है. शासन के निर्देशों की शिक्षण संस्थान अवहेलना कर रहे हैं. इनको कार्रवाई की चेतवानी दी गई है.

बरेली मंडल के बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में आरटीई एडमिशन की रिपोर्ट काफी खराब है. बरेली जिले में आरटीई की पहली सूची के तहत 1223 स्टूडेंट के एडमिशन का लक्ष्य दिया गया था. मगर इसमें सिर्फ 200 स्टूडेंट के एडमिशन हो पाए हैं. दूसरी सूची में 592 और तीसरी सूची में 346 स्टूडेंट को सीट आवंटित की गई. लेकिन इसमें भी एडमिशन नहीं हो पाए हैं. बदायूं में तीनों सूची में 2079 सीट आवंटित की गई थीं. इसमें से 1685 एडमिशन हो चुके हैं.

Also Read: बरेली में कांवड़ यात्रा के चलते 17 और 24 जुलाई को स्कूल बंद, जानिए कब है शिवरात्रि

पीलीभीत और शाहजहांपुर की स्थिति काफी खराब है. आरटीई के एडमिशन में लापरवाही को लेकर एडी बेसिक विनय कुमार काफी खफा हैं. उन्होंने चारों जिलों के शिक्षा अधिकारियों से एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट तलब की है. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. यह शिक्षण संस्थान काफी समय से आरटीके एडमिन के मामले में टालमटोल कर रहे हैं. इससे स्टूडेंट भी परेशान हैं. उनका भविष्य भी खराब हो रहा है.

बरेली कॉलेज में एडमिशन को 5653 आवेदन

बरेली कॉलेज में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ लगने लगी है. यहां ऑनलाइन एडमिशन आवेदन हो रहे हैं. कॉलेज के पोर्टल पर गुरुवार सुबह तक 5653 आवेदन हो चुके हैं. इसमें बीएससी मैथ के 608, बायो के 1266, बीकॉम के 854, बीए के लिए 2925 आवेदन प्राप्त हुए हैं. कॉलेज प्रशासन को सभी पाठ्यक्रमों की सीट भरने की उम्मीद.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें