बरेली से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु हुआ दूर, ट्रेन के बाद के फ्लाइट 5 मई तक रद्द

बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 2 मई और 3 मई को अचानक फ्लाइट कैंसिल की थीं. जिसके चलते पैसेंजर को काफी परेशान हुई. लेकिन आज यानी 5 मई तक फ्लाइट कैंसिल करने का ऐलान किया है. इससे बरेली से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, और जयपुर की फ्लाइट का आवागमन बंद रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2023 10:43 AM

Bareilly : देश और प्रदेश की राजधानी के बीच स्थित बरेली से रेल, बस, और हवाई सफर के माध्यम से हर शहर पास था. मगर, 30 अप्रैल से बरेली से गुजरने वाली दर्जन भर से अधिक ट्रेन 9 मई तक कैंसिल कर दी गई थीं, लेकिन अब बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली, जयपुर, बेंगलुरु और मुंबई को जाने और आने वाली फ्लाइट 5 मई तक कैंसिल (रद्द) की गई हैं. इसके साथ ही निकाय चुनाव और परिवहन विभाग की वेबसाइट हैक होने के चलते बसों का संचालन भी कम कर दिया गया है. जिसके चलते बरेली से हर शहर का सफर मुश्किल हो गया है.

बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी

बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 2 मई और 3 मई को अचानक फ्लाइट कैंसिल की थीं. जिसके चलते पैसेंजर को काफी परेशान हुई थी. मगर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 3 मई को 5 मई तक फ्लाइट कैंसिल करने का ऐलान किया है. इससे बरेली से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, और जयपुर की फ्लाइट का आवागमन बंद रहेगा. मगर, इसके लिए बरेली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने रनवे के मरम्मत की बात कही है. हालांकि, रनवे मरम्मत को लेकर पहले सूचना दी जाती. जिससे फ्लाइट की एडवांस बुकिंग नहीं होती. मगर, एडवांस बुकिंग से पैसेंजर को काफी दिक्कत हो रही है. पैसेंजर को एक घंटा पहले फ्लाइट कैंसिल का मैसेज भेजा गया था. इसको लेकर भी पैसेंजर ने नाराजगी जताई थी.

Also Read: बरेली में जेल से छूटने पर दबंगों ने फिल्मी स्टाइल में बरसाई गोलियां, फायरिंग से हड़कंप
ट्रेन 09 मई तक कैंसिल

उत्तर रेलवे ने वाराणसी यार्ड और बरेली-मुरादाबाद रेल सेक्शन में ब्लाक के चलते प्रमुख ट्रेन कैंसिल की हैं. इससे पैसेंजर काफी परेशान हैं. बरेली की मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 2 मई को अचानक कैंसिल कर दी गई थी. इसके साथ ही 3 मई को भी कैंसिल कर दी. इससे सैकड़ों पैसेंजर कई दिन से मुंबई और बेंगलुरु में फंसे हैं. इंडिगो की फ्लाइट में एडवांस बुकिंग करने वाले पैसेंजर काफी परेशान हैं.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Next Article

Exit mobile version