UP Board 10th 12th Result 2023 Date and Time Kab Aayega, Sarkari Result 2023 Latest Updates: यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपीएमएसपी कभी भी यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 की तारीख की घोषणा कर सकता है. जिन छात्रों ने इस बार यूपी बोर्ड 2023 की कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा में भाग लिया था, वे अपने क्रेडिंशियल तैयार रखें. यूपीएमएसपी की ओर से जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है. आंसर शीट के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करने का काम शुरू हो चुका है और मेरिट लिस्ट तैयार हो रही है.
यूपी बोर्ड 2023 रिजल्ट का इंतजार 10वीं और 12वीं के करीब 58 लाख छात्र कर रहे हैं. बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से को शुरू हुईं थीं और 4 मार्च, 2023 को समाप्त हुई थी.
यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं, 12वीं रिजल्ट को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. जल्द ही रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा किये जाने की संभावना है. यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम अप्रैल 2023 के आखिरी सप्ताह तक आने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार 20 से 25 दिनों का समय और लग सकता है ऐसे में सभी को यूपी बोर्ड रिजल्ट की औपचारिक घोषणा का इंतजार है. यूपी बोर्ड के इंटर के जिन छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं छूटी थी वे 6 अप्रैल 2023 तक पूरी हो जाएंगी. उसके बाद फाइनल रिजल्ट तैयार होगा.
upmsp.edu.in
upresults.nic.in
-
UPMSP की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर जाएं.
-
होम पेज पर उपलब्ध Results 2023 लिंक पर क्लिक करें.
-
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
-
आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
-
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
-
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
-
रिजल्ट के डेट, टाइम को लेकर ऑफिशियल अपडेट आते ही यहां आपको जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होगा. जिसे चेक करने कि लिए रोल कोड और रोल नंबर की जरूरत होगी. इसके आलावा छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए आपको UP10 स्पेस Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा. वहीं, 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए UP12 स्पेस Roll Number टाइप करके 56263 पर भेजना होगा.
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को लेकर कुछ दिनों पहले ही एक सर्कुलर सोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा था, उसमें दावा किया गया था कि रिजल्ट 5 अप्रैल को आएंगे, लेकिन शिक्षा विभाग के सचिव और माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज, दिव्यकांत शुक्ला ने आधिकारिक तौर पर स्टेटमेंट दिया कि यह फर्जी है. साथ ही छात्रों और उनके अभिभावकों को अलर्ट रहने की सलाह दी.
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 के रिजल्ट की घोषणा कब होगी? अभी तक इस पर आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किये गये हैं. लेकिन जल्द ही तारीख और समय की जानकारी दी जाएगी. परीक्षा परिणाम के तारीख जारी होने के बाद सबसे पहले prabhatkhabar.com पर इसकी जानकारी दी जाएगी.