UP 10th 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं में 89.78% और इंटर में 75.52% पास, Direct Link, टॉपर लिस्ट चेक करें

UP Board Results 2023: यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं के नतीजे आज 25 अप्रैल मंगलवार को घोषित कर दिये गये. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अब अपना रिजल्ट upresults.nic.in पर रोल नंबर और रोल कोड के माध्यम से चेक कर सकते हैं. डायरेक्ट लिंक आगे चेक करें.

By Anita Tanvi | April 25, 2023 2:24 PM

UP Board 10th 12th Result 2023: प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा 25 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूपीएमएसपी 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की गई. प्रयागराज के मुख्यालय से रिजल्ट जारी किया गया. माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड रिजल्‍ट जारी किया. साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर लाइव कर दिया गया है. स्टूडेंट्स जो राज्य में कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे यूपीएमएसपी की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं. साथ ही यहां रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध है. आगे देखें

UPMSP UP Board Result 2023: रिजल्ट डायरेक्ट लिंक

UPMSP 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिएए UP Board Result 2023 रिजल्ट का लिंक एक्टिव upresults.nic.in पर लिंक एक्टिव किया गया है.

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का लिंक एक्टिव

UP Board 10th 12th Result 2023: ये बने मैट्रिक, इंटर की टॉपर

यूपी इंटर में महोगा की शुभ छापरा टॉपर बनीं हैं जबकि 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी टॉपर बनी हैं. दोनों लड़कियां आगे हैं. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. 12वीं का पास प्रतिशत 75.52 फीसदी रहा. 83 फीसदी लड़िकयां और 69 फीसदी लड़के पास हुए. इस बार 10वीं का पास प्रतिशत 89.78 प्रतिशत रहा. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर

Up 10th 12th result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं में 89. 78% और इंटर में 75. 52% पास, direct link, टॉपर लिस्ट चेक करें 3
यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर
Up 10th 12th result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं में 89. 78% और इंटर में 75. 52% पास, direct link, टॉपर लिस्ट चेक करें 4
UP Board 10th 12th Result 2023:  रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट

upmsp.edu.in

upresults.nic.in

results.gov.in

indiaresult.com

UP Board 10th 12th Result 2023: रिजल्ट कैसे चेक करें
  • UPMSP की आधिकारिक साइट upmsp.edu.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध Results 2023 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • आवश्यक डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

UP Board 10th, 12th Result 2023: SMS से ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

हैवी ट्रैफिक के कारण रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश हो जाती है. ऐसे में छात्र छात्र परेशान हों. 10वीं या 12वीं का रिजल्ट एसएमएस से चेक करने के लिए स्टूडेंट्स अपने मोबाइल के मैसेज बाॅक्स में UP10 या UP12 के साथ बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें. SMS अलर्ट के रुप में रिजल्ट आपको मिल जाएगा.

UP Board 10th 12th Result 2023: परीक्षा के लिए 58,85,745 उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन

इस साल, 58,85,745 उम्मीदवारों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिसट्रेशन कराया था, जिसमें 31,16,487 कक्षा 10 के छात्र और 27,69,258 कक्षा 12 के छात्र शामिल थे. मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई थी और 1 अप्रैल को समाप्त हुई थी.

UP Board 10th 12th Result 2023: 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी परीक्षा

कक्षा 10, 12 की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक कक्षा 10 के लिए और 16 फरवरी से 4 मार्च तक कक्षा 12 के लिए आयोजित की गई थी. परिणाम की तारीख और समय, सीधे लिंक, परिणाम, टॉपर्स और अन्य पर नवीनतम अपडेट रिजल्ट जारी होते ही हम prabhatkhabar.com पर उपलब्ध करायेंगे.

UP Board 10th 12th Result Live: डिजिलॉकर रजिस्ट्रेशन लिंक

डिजिलॉकर के जरिए डिजिटल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए छात्र इस लिंक UPMSP UP Board Results 2023 Digital Marksheet पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

UP Board 10th 12th Result Live: डिजिलॉकर से रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका

रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को डिजिलॉकर पर छात्रों को डिजिटल मार्कशीट मिलेगी.

  • छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिए गए 10वीं और 12 मार्कशीट के लिंक पर क्लिक करें.

  • अब यूपी बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर जाएं.

  • मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.

  • रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर पंजीकरण करें.

  • आवश्यक विवरण दर्ज कर सबमिट करें.

  • मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.

  • अब डाउनलोड करें.

UP Board 10th 12th Result 2023: टॉपर्स के नामों की भी हुई घोषणा

UPMSP रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स और 12वीं कक्षा के साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की गई.

UP Board 10th 12th Result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिए क्रेडेंशियल

छात्रों को ऑनलाइन परिणामों की जांच करने के लिए अपना रोल नंबर और/या उस पर उल्लिखित अन्य विवरण का उपयोग करना होगा.

UP Board 10th 12th Result 2023: उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 1 अप्रैल को पूरी हुई

राज्य भर में कुल 258 मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया 18 मार्च को शुरू हुई और 1 अप्रैल को समाप्त हुई.

Next Article

Exit mobile version