UP Board 10th, 12th Results 2023: SMS से यूपी बोर्ड मैट्रिक, इंटर रिजल्ट कैसे चेक करें? जानें तरीका

UP Board 10th,12th Results 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 का रिजल्ट छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ऑफलाइन SMS से भी चेक कर सकते हैं. नतीजे आज दोपहर 1:30 बजे जारी होंगे. एसएमएस से अपना रिजल्ट चेक करने का सबसे आसाना तरीका जान लें.

By Anita Tanvi | April 25, 2023 12:19 PM
an image

UP Board 10th,12th Results 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज 25 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी होगा. यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी रिजल्ट की घोषणा के बाद अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के पर एक्टिव किये गये लिंक के जरिए चेक कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज, दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा. परिणाम UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. अक्सर रिजल्ट की घोषणा के बाद ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश हो जाती है ऐसे में स्टूडेंट्स पैनिक करने लगते हैं हम यां आपको बता रहे हैं ऑफिशियल वेबसाइट क्रैश होने पर आसानी से अपना रिजल्ट मोबाइल के माध्यम से कैसे चेक करें. SMS के जरिए आसानी से यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर रिजल्ट चेक करने का तरीका जानें.

58,85,745 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया

इस साल 58,85,745 छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 31,16,487 कक्षा 10वीं के और 27,69,258 कक्षा 12वीं स्टूडेंट्स शामिल थे. इस बार 10वीं के 2,08,953 और 12वीं के 2,22,618 स्टू़डेंट्स सहित कुल 4,31,571 छात्रों ने परीक्षा नहीं दी. बोर्ड परीक्षा 16 मार्च 2023 से शुरू होकर 4 मार्च को खत्म हुई थी.

यूपी बोर्ड 10वींऔर 12वीं के रिजल्ट की घाेषणा एक साथ

यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट का साथ एक ही समय पर जारी किया जाएगा. पिछली बार यानी साल 2022 में 10वीं और 12वीं के नतीजे 18 जून को जारी किए गए थे. पहले 10वीं का परिणाम जारी किये जाने के दो घंटे के अंतराल के बाद 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया था. लेकिन इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी होंगे.

Also Read: UP Board Result 2023 date time: यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं रिजल्ट 25 अप्रैल को, डायरेक्ट लिंक, लेटेस्ट अपडेट
SMS से यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका

रिजल्ट जारी होते ही अक्सर ऑफिशियल वेबसाइट हैवी ट्रैफिक के कारण क्रैश हो जाती है. ऐसे में स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए एसएमएस प्रोसेस का इस्तेमाल करें. स्टूडेंट्स यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर वेबसाइट क्रैश होने के बाद भी अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. 10वीं या 12वीं का रिजल्ट एसएमएस से चेक करने का तरीका

स्टूडेंट्स अपने मोबाइल के मैसेज बाॅक्स में UP10 या UP12 के साथ बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें.

SMS अलर्ट के रुप में आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा.

Exit mobile version