UP Board Exam 2022: बोर्ड परीक्षा को लेकर अलीगढ़ प्रशासन सख्त, नकल करने और कराने वालों पर लगेगा रासुका

UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में कहीं भी डमी कैंडिडेट अगर पाया जाता है, तो केन्द्र व्यवस्थापक का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा. सभी सैक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2022 5:48 PM

Aligarh News: अलीगढ़ में शान्तिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के बाद अब जिला प्रशासन का पूरा फोकस 24 मार्च से प्रारम्भ होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर है. नकल कराने या करने वाले पर एनएसए लगाया जाएगा.

नकल कराने या करने पर लगेगा एनएसए

पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ श्री टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में हुई. इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट विधान जायसवाल ने कहा कि नकल करने एवं कराने वालों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून एनएसए लगाया जाए. पहले दिन से परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रखी जाएं ताकि सम्पूर्ण परीक्षाएं सही ढंग से सम्पादित हो सकें.

Also Read: UP Board Exam 2022: अलीगढ़ के परीक्षा केंद्रों पर लखनऊ से रहेगी नजर, एग्जाम सेंटर पर ड्राई रन की तैयारी
डमी कैंडिडेट मिला, तो होगी कार्रवाई

यूपी बोर्ड परीक्षा में कहीं भी डमी कैंडिडेट अगर पाया जाता है, तो केन्द्र व्यवस्थापक का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा. सभी सैक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचना होगा.

Also Read: UP Board Exam: परीक्षा से पहले 22 मार्च को होगी अहम बैठक, नकल माफियाओं पर रहेगी खुफिया एजेंसियों की नजर
कक्ष निरीक्षक के पास नहीं रहेगा मोबाइल

किसी भी कक्ष निरीक्षक के पास मोबाइल नहीं रहेगा. सोशल मीडिया पर कोई भी सूचना बड़ी तेजी से वायरल हो जाती है और इस तकनीकी युग में मोबाइल फोन का दुरूपयोग करने वाले को बड़ी आसानी से ट्रैक किया जाएगा.

सीसीटीवी रखें दुरुस्त

अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट डीपी पाल ने प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि परीक्षा से पूर्व ही सभी सीसीटीवी कैमरों की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग, उनके डायरेक्शन एवं कन्ट्रोल रूम से कनेक्टिविटी की जांच कर लें. ऐसा न होने पर शासन की निर्देशों की अवहेलना मानते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. सभी कक्ष निरीक्षक अपने आई-डी कार्ड परीक्षा के दौरान प्रदर्शित करते रहें.

153 केंद्रों पर 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया है कि जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए कुल 153 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं, जिनमें 10 राजकीय विद्यालय, 62 अशासकीय सहायता प्राप्त एवं 81 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं. हाईस्कूल के 59 हजार 391 और इंटरमीडिएट में 48 हजार 142 समेत कुल 1 लाख 07 हजार 533 विद्यार्थी परीक्षाएं देंगे.

Also Read: UP Board Exam: परीक्षा केंद्र के 100 मीटर परिधि में लागू रहेगी धारा 144, हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर
15 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील

परीक्षा केन्द्रों के लिए 3 सुपर जोनल, 7 जोनल, 28 सैक्टर, 153 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही 153 अतिरिक्त बाह्य केन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गयी है. जनपद में 15 परीक्षा केन्द्रों को अति संवेदनशील एवं 56 को संवेदनशील कैटेगरी में रखते हुए कुल 71 परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version