UP Board Exam 2022: अलीगढ़ के चार केंद्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन, इतनी कॉपी हर रोज हो रही चेक

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. अलीगढ़ जिले में चार केंद्रों पर मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है. अलीगढ़ के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज और अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में कॉपियां चेक की जा रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2022 6:45 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ में यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. अलीगढ़ में 6.80 लाख से ज्यादा कॉपियां चेक होंगी. रोजाना 20 हजार से ज्यादा कॉपियां चेक की जा रही हैं.

चार केंद्रों पर चेक होनी हैं 6.80 लाख कॉपियां

यूपी बोर्ड परीक्षाओं के बाद कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया है. अलीगढ़ जिले में चार केंद्रों पर मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है. अलीगढ़ के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज और अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में कॉपियां चेक की जा रही हैं. चार केंद्रों पर 6,80,593 लाख यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक होनी है, जिसमें से 6,29,930 कॉपियां मिल चुकी हैं.

Also Read: UP Board Exam 2022: अगर परीक्षा केंद्रों पर लैब नहीं है, तो पास के कॉलेज में होंगे बोर्ड प्रैक्टिकल
आठ घंटे में होती है 20 हजार से ज्यादा कॉपियां चेक

यूपी बोर्ड की कॉपियां चेक करने के लिए मूल्यांकन केंद्र पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कॉपियां चेक करनी होती हैं. एक परीक्षक को पूरे दिन में 40 के लगभग कॉपियां चेक करनी होती हैं. अलीगढ़ जिले में 2,243 परीक्षक कॉपियां चेक कर रहे हैं. पहले दिन कुल 22,049 कॉपियां चेक हुई. पहले दिन 5.37 प्रतिशत मूल्यांकन रहा.

  • नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में 1,512 कॉपियां

  • एसएमबी इंटर कॉलेज में 1,577 कॉपियां

  • रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में 8,521 कॉपियां

  • अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज में 10439 कॉपियां

Also Read: UP Board: परीक्षा में सिलेबस से बाहर के सवाल पर मिलेंगे पूरे अंक, यूपी बोर्ड ने परीक्षकों को दिए निर्देश
सीसीटीवी की निगरानी में चल रहा मूल्यांकन

यूपी बोर्ड की परीक्षा की कॉपियां जिस मूल्यांकन केंद्र पर जांच हो रही है. वह पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है. हर मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ लगा हुआ है. कॉपी चेक करने वाले एग्जामिनर मोबाइल साथ नहीं ले जा सकते. उन्हें मोबाइल कंट्रोल रूम में जमा करना होता है. अलीगढ़ में मूल्यांकन केंद्रों पर 232 दीप्ति हेड एग्जामिनर के साथ 2,243 एग्जामिनर की ड्यूटी लगाई गई है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Exit mobile version