UP Board Exam 2023: आगरा में हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़े गए तीन मुन्ना भाई, पुलिस कर रही पूछताछ
यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2023) की हाईस्कूल (High School) और इंटर (Inter) की परीक्षाएं शुरू हो गई. सुबह पहली पाली में 8:00 से 11:15 हाई स्कूल की परीक्षा हुई और दूसरी पाली में 2:00 से 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई. आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 163 केंद्र बनाए गए हैं
Agra: आगरा में यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2023) की हाईस्कूल (High School) की परीक्षा में पुलिस ने तीन मुन्ना भाई गिरफ्तार किए हैं. यह तीनों लोग दूसरे अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने आए थे. शक होने पर कक्ष निरीक्षकों ने इनसे पूछताछ की, जिसमें इन लोगों ने यह बात कबूली है. इन तीनों अभ्यर्थियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार आगरा में फतेहाबाद थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2023) की हाईस्कूल (High School) की परीक्षा चल रही थी. कक्ष निरीक्षक बच्चों के आधार कार्ड और एडमिट कार्ड का मिलान कर रहे थे. इस दौरान तीन बच्चों के आधार कार्ड की फोटो धुंधली दिखाई पड़ रही थी, जिस पर कक्ष निरीक्षक को शक हुआ.
Also Read: UP Board Exam 2023: कड़ी निगरानी में यूपी बोर्ड की 10वीं,12वीं की परीक्षाएं शुरू; Video
उन्होंने बच्चों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह किसी दूसरे की जगह पर परीक्षा देने आए हैं. बताया जा रहा है कि तीनों अभ्यर्थियों को स्कूल प्रबंधन ने पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस अभ्यर्थियों से पूछताछ में जुटी हुई है कि वह किसकी जगह पर परीक्षा देने आए थे और ऐसा करने के लिए इसके पीछे किसका हाथ है.
आगरा में गुरुवार सुबह से यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2023) की हाईस्कूल (High School) और इंटर (Inter) की परीक्षाएं शुरू हो गई. सुबह पहली पाली में 8:00 से 11:15 हाई स्कूल की परीक्षा हुई और दूसरी पाली में 2:00 से 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई. आगरा में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए 163 केंद्र बनाए गए हैं और करीब 126000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था और नकल को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने 188 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं.
आगरा में फतेहाबाद के अलावा और किसी क्षेत्र में कहीं भी मुन्नाभाई पकड़ने की सूचना नहीं मिली है. ऐसे में कहा जाए तो आगरा में पहले दिन यूपी बोर्ड की परीक्षा शांति से संपन्न हुई है.