UP Board Exam 2024: बोर्ड परीक्षाओं के तहत सरकार माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित प्रैक्टिकल परीक्षाओं में छूटे और वंचित छात्रों के लिए 16 फरवरी को एक और मौका दे रही है. इस दिन छात्र प्रयोगात्मक परीक्षाओं में शामिल होकर परीक्षा दे सकते हैं. प्रदेश में 22 फरवरी से 9 मार्च तक बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा. उससे पहले सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि प्रत्येक छात्र अपनी प्रयोगात्मक परीक्षा के बाद प्रमुख परीक्षाओं में हिस्सा ले सकें.
किसी विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों की छूटी हुई परीक्षा उनके ही विद्यालय में तथा एकल रूप से कहीं-कहीं छूटे हुए परीक्षार्थियों की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक / क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा जनपद मुख्यालय स्तर पर निर्धारित किए गए केन्द्र पर कराई जाएगी. छूटे हुए छात्र/छात्राएं अपने पंजीकृत विद्यालय/जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर प्रयोगात्मक परीक्षाओं के सम्बन्ध में विद्यालय की सूचना प्राप्त कर निर्धारित तिथि को परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
Also Read: JEE MAINS 2024: जानिए किस पर्सेन्टाइल पर मिलेंगे कौन से एनआईआईटी- ट्रिपलआईटी, 23 छात्रों को मिला 100 प्रतिशत
माध्यमिक शिक्षा परिषद् के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि 25 जनवरी,2024 से 09 फरवरी के बीच आयोजित की गई वर्ष 2024 की इण्टरमीडिएट के प्रैक्टिकल परीक्षा से छूटे और वंचित रह गए छात्र/छात्राओं को अंतिम मौका देते हुए उनकी परीक्षाएं 16 फरवरी, 2024 को फिर से ली जाएगी. परीक्षा मुख्य परीक्षा की भांति ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा नियुक्त परीक्षकों द्वारा आयोजित की जाएगी.
Also Read: JEE Mains 2024: अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए छात्र कैसे करें तैयारी, एक्सपर्ट से जानें क्या रह गई थी कमी
इस बार 22 फरवरी शुरू होकर 9 मार्च तक चलने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. इस बार 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हैं. पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं के पहले पन्ने पर क्यूआर कोड, लोगो और कोडिंग की गई है. साथ ही सभी पेज की नंबरिंग के लिए 4 ऐसे रंगों का प्रयोग किए गए हैं, जिन्हें पिछली बार नहीं किया गया था. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने वाले रूम इंस्पेक्टर को क्यूआर कोड बेस्ड कंप्यूटराइज्ड आईडी दी जा रही है. यूनिक सीरियल नंबर के साथ आईडी निरीक्षण के दौरान पहचान पत्र का काम करेगी. इस बीच यूपी पुलिस की एलआईयू और एसटीएफ जैसी टॉप एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है