Agra: दो छात्रों की जगह पर परीक्षा देने आए थे मुन्ना भाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार, छत से कूद कर भागने की कोशिश

Agra: यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान आगरा के टेढ़ी बगिया में स्थित भवानी सिंह इंटर कॉलेज में दो मुन्ना भाई पकड़ में आए हैं. हाई स्कूल के गणित के पेपर में यह दोनों दूसरे छात्रों की जगह पर परीक्षा देने आए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2023 10:32 PM

Agra: यूपी बोर्ड की परीक्षा के दौरान आगरा के टेढ़ी बगिया में स्थित भवानी सिंह इंटर कॉलेज में दो मुन्ना भाई पकड़ में आए हैं. हाई स्कूल के गणित के पेपर में यह दोनों दूसरे छात्रों की जगह पर परीक्षा देने आए थे. जब उनके प्रवेश पत्र का मिलान किया तो उसमें शक होने पर कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद दोनों मुन्ना भाई की सच्चाई सामने आई. ऐसे में केंद्र व्यवस्थापक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र की टेढ़ी बगिया में स्थित श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज में सुबह की पाली में हाईस्कूल की गणित की परीक्षा होनी थी. परीक्षा केंद्र की व्यवस्थापक सुनीता मिश्रा सभी कक्षाओं में चेकिंग कर रहीं थी. इस दौरान उन्होंने कुछ संख्या एक में बैठे परीक्षार्थी के अनुक्रमांक का उपस्थिति पत्र से मिलान किया, लेकिन दोनों में अंतर आने पर केंद्र संचालक ने छात्र से कड़ाई से पूछताछ की.

जिसके बाद छात्र ने अपना नाम भवानी शंकर पुत्र नंदलाल निवासी सकलपुर थाना खंदौली बताया और कहा कि मैं अंशुल पुत्र संजीव कुमार बाबा झम्मन लाल इंटर कॉलेज टेडी बगिया के स्थान पर परीक्षा देने आया हूं. तलाशी लेने पर भवानी शंकर की जेब में अंशुल का प्रवेश पत्र भी बरामद हुआ.

Also Read: Taj Mahotsav 2023: आगरा के ताज महोत्सव में इंडियन ओशॅन बैंड की आज प्रस्तुति, लोक गीतों के साथ फ्यूजन का संगम
दूसरे छात्र के जगह परीक्षा देने आए थे मुन्ना भाई

केंद्र व्यवस्थापक सुनीता मिश्रा ने कक्ष संख्या 9 में भी इसी तरह चेकिंग की तो एक और मुन्ना भाई दूसरे छात्र की जगह पर पेपर देने पहुंचा था. जैसे ही कमेटी के सदस्यों ने आरोपी को पकड़ना चाहा वह धक्का देकर स्कूल की छत से कूद गया. काफी प्रयास के बाद स्कूल के सदस्यों ने छात्र को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. जिसमें उसने बताया कि उसका नाम समीर पुत्र धर्मवीर निवासी सकलपुर थाना खंदौली है और वह गौरव कुमार पुत्र रामानंद श्री नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज सकलपुर आगरा के स्थान पर परीक्षा देने आया है.

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

केंद्र व्यवस्थापक सुनीता मिश्रा ने दोनों मुन्ना भाई को पकड़ने की सूचना थाना ट्रांस यमुना पुलिस में दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों आरोपियों को अपने साथ ले आई. वहीं केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो मुन्ना भाई और दो छात्रों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. जिनकी जगह पर यह दोनों मुन्ना भाई पेपर देने आए थे.

Next Article

Exit mobile version