Prayagraj: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की बोर्ड परीक्षाओं में प्रमुख विषयों की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं. ऐसे में अब परीक्षा केंद्रों और सघन निगरानी की जाएगी. प्रदेश के सभी 75 जनपदों में जिला विद्यालय निरीक्षकों डीआईओएस की तरफ से परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए अलग से कुल 524 टीमें गठित की गई हैं.
प्रदेश में यूपी बोर्ड की सोमवार सुबह की पाली में हाईस्कूल में गृह विज्ञान और इंटरमीडिएट में लेखा शास्त्र विषय की परीक्षा है. दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में भूगोल विषय की परीक्षा होगी. हाई स्कूल गृह विज्ञान में 899445 इंटरमीडिएट लेखाशास्त्र में 58210 और इंटरमीडिएट भूगोल में 366259 परीक्षार्थी पंजीकृत है.
इसके साथ ही मंगलवार सुबह की पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा है, जिसमें 2212756 जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल कंप्यूटर की परीक्षा में 67033 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. मंगलवार को ही दूसरी पाली में व्यवसाय अध्ययन में 58114 और गृह विज्ञान की परीक्षा में 300186 परीक्षार्थी पंजीकृत है.
Also Read: Uttar Pradesh: योगी आदित्यनाथ सरकार का शिक्षामित्रों को लेकर बड़ा फैसला, रिटायरमेंट की उम्र की तय, आदेश जारी
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि 75 जनपदों में टीमें गठित कर परीक्षा केंद्रों पर स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है. सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है और औचक निरीक्षण परीक्षा समाप्ति तक चलता रहेगा. मुख्य परीक्षा में बढ़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल होने हैं. ऐसे में परीक्षा को देखते हुए बोर्ड की तरफ से सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों पर विशेष सर्तकता रखने का निर्देश दिया गया है.
बलिया में पिछले वर्ष प्रश्नपत्र आउट होने के मद्देनजर इस बार बोर्ड परीक्षाओं में पूर्वांचल के जनपदों पर विशेष नजर रखी जा रही है. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने रविवार को पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों के डीआईओएस से नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी ली.