UP Board ने रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ाई, जानें कब है लास्ट डेट
Prayagraj News: यूपी बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन करने और परीक्षा फार्म भरने की तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. अब छात्र-छात्राएं 20 नवंबर तक अपना फार्म भर सकेंगे.
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षिक सत्र 2021-2022 के लिए कक्षा 9 व 11 के परीक्षार्थियों के प्रवेश पंजीकरण की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. इसके साथ ही बोर्ड ने कक्षा 10 व 12 के परीक्षार्थियों के प्रवेश/परीक्षा शुल्क प्राप्त करने/आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की भी अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब परीक्षार्थी 20 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इससे पहले अंतिम तिथि आठ नवंबर थी. बोर्ड ने यह भी फैसला लिया है कि अंक सुधार परीक्षा में फेल होने वाले छात्र एक बार फिर से 2022 की बोर्ड परीक्षा में निशुल्क बैठ सकेंगे.
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि 2022 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर आठ नवंबर से आगे बढ़ा कर अब 20 नवंबर कर दी गई है. इसके साथ ही बोर्ड ने कक्षा 9वीं व 11वीं के अग्रिम पंजीकरण की आखिरी तारीख भी आठ नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है. छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड के सचिव ने बताया कि 2021 की अंक सुधार परीक्षा में पंजीकृत छात्र-छात्राओं को एक बार फिर 2022 की परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया गया है. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को अंक पत्र व प्रमाण पत्र 2021 बोर्ड परीक्षा के ही दिए जायेंगे. इस संबंध में प्रदेश के सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं.
Also Read: Prayagraj News: भ्रष्टाचार मामले में पूर्व जज की बढ़ी मुश्किलें, CBI ने मुकदमा चलाने की मांगी मंजूरी
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी