UP Board: रिजल्ट तैयार, बेसब्री से हो रहा इंतजार, अलीगढ़ में आज एक लाख से अधिक छात्रों के भाग्य का होगा फैसला

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित होने जा रहा है. दोपहर में एक बजकर 30 मिनट पर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा. यह पहली बार है जब बोर्ड अप्रैल में रिजल्ट जारी कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2023 12:44 PM
an image

UP Board Result 2023: अलीगढ़, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित होने जा रहा है हाई स्कूल में 53538 और इंटरमीडिएट में 45038 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में इनरोल हुए. इस तरह दोनों परीक्षाओं में कुल एक लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए. वहीं हाई स्कूल में 8654 और इंटरमीडिएट में 7508 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं छोड़ी.

हालांकि कोरोना महामारी से उबरने के बाद 2022 – 23 में यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम अच्छा था. इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में 10% की वृद्धि हुई है. जिला प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के माध्यम से नकल विहीन परीक्षाएं हुई है. नकल को लेकर जिले में कहीं भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं रही.

आज 1.30 पर जारी होगा 10वीं और 12वीं का परिणाम

हाईस्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक चली. वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक चली. परीक्षाएं दो पारियों में कराई गई. वहीं समय पर ही मूल्यांकन का कार्य निपटाया गया. अब विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है. कोई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 अप्रैल को 1:30 बजे परीक्षा परिणाम घोषित करने का ऐलान किया है. इससे परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों में उत्सुकता सकता है.

Also Read: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी, एक लाख छात्रों के भाग्य का फैसला आज
पहली बार जल्द जारी हो रहा यूपी बोर्ड परिणाम

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं बिल्कुल नियत समय पर हुई है. यह एक रिकॉर्ड रहा है कि सही समय पर परीक्षा हुई और सही समय पर रिजल्ट आ रहा है. एक अप्रैल तक मूल्यांकन होना था, लेकिन उससे पहले ही कर लिया गया. अब परीक्षा परिणाम भी शीघ्र जारी हो रहे हैं. पिछले वर्ष यह 16 जून को घोषित हुआ था. वहीं परीक्षा परिणाम जल्द आ जाने से विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी.

रिपोर्टः आलोक अलीगढ़

Exit mobile version