UP Board Result 2023: गोरखपुर, यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट मंगलवार दोपहर 1:30 घोषित कर दिया गया. छात्रों को बहुत ही बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार था. गोरखपुर जिले में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. शहर में हाईस्कूल में 91.10% और इंटरमीडिएट में 76.31% परीक्षार्थी पास हुए हैं. हालांकि इस बार यहां से कोई भी परीक्षार्थी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में यूपी में टॉपर नहीं बन सका है.
इस साल दसवीं में अदिति यादव गोरखपुर की टापर बनी हैं. अदिति यादव ने 96% अंक हासिल किए हैं. आदित्य जीपी मौर्य इंटर कॉलेज बिपौआ रिठुआखोर की छात्रा है. इंटरमीडिएट में भी गोरखपुर जिला में लड़कियों ने अपना झंडा गाड़ा है. इंटरमीडिएट में वंशिका सिंघानिया ने 95.40% अंक पाकर जिले की टॉपर बनी हैं.
वंशिका सिंघानिया बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज की छात्रा है. बताते चलें गोरखपुर में 220 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई थी. हाईस्कूल के 79380 और इंटर के 70901 समेत कुल 150281 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. दसवीं के रेगुलर छात्र 40451 और 38834 छात्राएं और प्राइवेट के 52 छात्र और 43 छात्राएं शामिल हुए थें. जिले में 10वीं में 67999 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए हैं.
वहीं दूसरी तरफ इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले रेगुलर छात्रों की संख्या 36290 हैं और छात्राओं की संख्या 31852 है.जबकि 1693 छात्र और 1146 छात्राओ ने प्राइवेट परीक्षा दी है. इंटरमीडिएट में 52588 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए हैं.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर