UP Board Result 2023: विज्ञान की उत्तर पुस्तिका में छात्र ने की मार्मिक अपील, लिखा- पास कर देना.. नहीं तो…
मैनपुरी जिले में बुधवार को इंटरमीडिएट की विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. एक शिक्षक ने बताया कि उत्तर पुस्तिका में छात्र ने मार्मिक अपील की थी. उसने लिखा था 'गुरुजी पास कर देना, नहीं तो मेरी शादी टूट जाएगी'.
UP Board Result: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इस समय माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board 2023) की हाईस्कूल इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. ऐसे में मैनपुरी जिले से एक अजीब मामला सामने आया है. एक छात्र ने कॉपी का मूल्यांकन करने वाले शिक्षक से अपील की है कि उसे पास कर देना. नहीं तो उसकी शादी टूट जाएगी. सोशल मीडिया में यह खबर फैलने के बाद चारों तरफ चर्चा का विषय बन गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मैनपुरी जिले में बुधवार को इंटरमीडिएट की विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा था. एक शिक्षक ने बताया कि उत्तर पुस्तिका में छात्र ने मार्मिक अपील की थी. उसने लिखा था ‘गुरुजी पास कर देना, नहीं तो मेरी शादी टूट जाएगी’. वहीं आपको बता दें कि जिले में पांच दिन में करीब 55.8% मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है.
यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
मैनपुरी जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चार केंद्रों पर चल रहा है. जिसमें इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी और नरसिंह यादव इंटर कॉलेज करहल पर किया जा रहा है. बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी पर 7583 और नरसिंह यादव इंटर कॉलेज करहल पर 10488 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.
उत्तर पुस्तिकाओं में कमेंट
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते समय छात्र-छात्राओं द्वारा अजीब तरह के कमेंट में अपील भी सामने आ रही हैं. राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मैनपुरी में बुधवार को 4628 जैन इंटर कॉलेज करहल पर 13010 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया.
Also Read: आगरा की सड़कों पर दिखे साक्षात यमराज, चौराहों पर लोग देखकर चौके, पढ़ाया ट्रैफिक रूल्स का पाठ
क्या बताया जिला विद्यालय के निरीक्षक ने
मैनपुरी के जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य बड़ी तेजी और सावधानी से चल रहा है. पांच दिन के भीतर अब तक कुल आवंटित 290369 उत्तर पुस्तिकाएं में से 159940 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है और 130429 उत्तर पुस्तिका शेष बची हैं. जिन का मूल्यांकन भी जल्द किया जा रहा है.