UP Board Result 2023 Updates, kab aaega up board ka result, upmsp 10th 12th board result date and time: यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. यूपी बोर्ड के अनुसार 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 01 अप्रैल को खत्म कर लिया गया है, बोर्ड ने 31 मार्च को ही मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है. यहां देखें रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 तक किया गया था वहीं 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित हुई थी. इस साल बोर्ड परीक्षा में लगभग 58 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. जिसमें, 10वीं परीक्षा में 31,16,458 और 12वीं परीक्षा में 27,50,871 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
रिजल्ट की घोषणा होने के बाद यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
फिर यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अब स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं.
इससे पहले बीते वर्ष 18 जून 2022 को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं नतीजे घोषित किए गए थे. 12वीं की परीक्षा में कुल 85.33 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे. वहीं 10वीं की परीक्षा में 85.25 फीसदी छात्र, 91.69 फीसदी छात्राएं पास हुईं थीं. कुल 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे. इससे पहले साल 2021 में छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया था.
5 अप्रैल को बोर्ड रिजल्ट जारी किये जाने के संबंध में वायरल खबर पर यूपी बोर्ड ने नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि वायरल हो रही यह विज्ञप्ति पूरी तरह से फर्जी है. साथ ही बोर्ड ने ऐसे किसी भी फर्जी सूचना से बचने की भी सलाह दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है. अब रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. रिजल्ट अप्रैल माह के भीतर ही घोषित किया जा सकता है. लेकिन डेट, टाइम को लेकर ऑफिशियल अपडेट नहीं दी गई है.