लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) के छात्रों के लिए अच्छी खबर हैं. यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है.मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मूल्यांकन 15 दिनों के अंदर पूरा किया जाना है.जिसके बाद UPMSP हाई स्कूल व इंटर का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा. यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू हो गया है. प्रदेश में कॉपी चेक करने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के लिये निर्देश दिये गये हैं. जहां पर कॉपी चेक की जा रही है, उन केंद्रों का निरीक्षण भी समय समय पर किया जा रहा है.
यूपीएमएसपी ने 15 दिन बाद रिजल्ट को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूपी बोर्ड के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे छात्र-छात्रों को जल्द ही रिजल्ट देखने को मिलेगा. वर्ष 2022 में 23 अप्रैल से 5 मई के बीच कॉपियों का मूल्यांकन हुआ था. जून में रिजल्ट जारी कर दिया गया था. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यदि 15 दिन में मूल्यांकन के लक्ष्य को पूरा कर लेता है तो अप्रैल के दूसरे व तीसरे हफ्ते में नतीजे भी घोषित हो सकते हैं. भले ही बोर्ड की ओर से आधिकारिक रूप से रिजल्ट की कोई तारीख तय नहीं की गयी है लेकिन इसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही तारीख घोषित करेगा.
यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले छात्र एवं छात्राओं को यूपीएमएसपी UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर आधिकारिक घोषणा होते ही रिजल्ट का ऑप्शन शो करने लगेगा. रिजल्ट के ऑप्शन पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. उसके बाद परिणाम आपके सामने होंगे.यूपी बोर्ड के रिजल्ट से संबंधित जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट (https://www.prabhatkhabar.com/state/up)को फॉलो कर सकते हैं. नोटिफिकेशन को भी ऑन कर सकते हैं. जिससे हम आपको समय-समय पर बोर्ड के परिणाम से सम्बंधित जानकारी भेजते रहेंगे.