26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव, बच्चे अब पढ़ेंगे वीर सावरकर समेत इन 50 महापुरुषों की जीवनी

यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है. अब कक्षा नौवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को वीर सावरकर, चंद्रशेखर आजाद, रामकृष्ण परमहंस, मंगल पांडेय समेत अन्य महापुरुषों की जीवन गाथा इसी सत्र से जुलाई से पढ़ाई जाएगी.

यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है. अब कक्षा नौवीं से 12वीं तक के बच्चे वीर सावरकर की जीवनी पढ़ेंगे. साथ ही 50 दूसरे महापुरुषों की जीवनगाथा भी पढ़ेंगे. दरअसल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने क्लास 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में 50 महापुरुषों की जीवन गाथा शामिल किया है. जिसमें सावरकर की जीवनी के साथ अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, रामकृष्ण परमहंस समेत अन्य महापुरुषों की जीवन गाथा इसी सत्र से जुलाई में पढ़ाई जाएगी.

यूपी बोर्ड में काफी लंबे समय से चल रहा था मंथन

दरअसल भाजपा ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जारी लोक कल्याण संकल्प पत्र में महापुरुषों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करने का वादा किया था. जिसे लेकर यूपी बोर्ड में लंबे समय से मंथन चल रहा था. हालांकि अब बोर्ड की ओर से सहमति मिल गई है. इसे यूपी बोर्ड ने अपने वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

कक्षा 9वीं के पाठ्यक्रम में शामिल हुए ये महापुरुष

कक्षा 9वीं के पाठ्यक्रम में विनायक दामोदर सावरकर, वीर कुंवर सिंह, चंद्रशेखर आजाद, विनोबा भावे, बिरसा मुंडा, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, बेगम हजरत महल, गौतम बुद्ध, ज्योतिबा फूले, छत्रपति शिवाजी श्रीनिवास रामानुजन और जगदीश चंद्र बोस की जीवनी पढ़ाई जाएगी.

ये महापुरुष शामिल हुए 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में

वहीं दूसरी ओर कक्षा 10वीं के पाठ्यक्रम में स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी, मंगल पांडेय, खुदी राम बोस, लोकमान्य तिलक, ठाकुर रोशन सिंह, सुखदेव और गोपाल कृष्ण गोखले की जीवनी छात्रों को पढ़ाई जाएगी.

Also Read: प्रयागराज में बिहार के लखीसराय निवासी CRPF जवान की गंगा में डूबकर मौत, बेटे-बेटी की भी गयी जान
11वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल हुए ये महापुरुष

कक्षा 11वीं में छात्रों को डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. होमी जहांगीर भाभा, राम प्रसाद बिस्मल, शहीद- पं. दीन दयाल उपाध्याय, ए-आजम भगत सिंह, , सरदार वल्लभ भाई पटेल, महाबीर जैन, महामना मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राम मोहन राय, नाना साहब, महर्षि पतंजलि और सरोजनी नायडू की जीवनी पढ़ाई जाएगी. इसके अलावा क्लास 12वीं में रानी लक्ष्मी बाई, रवींद्रनाथ टैगोर , गुरु नानक देव, रामकृष्ण परमहंस, राजगुरु, बंकिम चंद्र चटर्जी, अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी, लाल बहादुर शास्त्री, महाराणा प्रताप, आदि शंकराचार्य, रामानुजाचार्य, पाणिनी, आर्यभट्ट, सीवी रमन और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी छात्रों को पढ़ाई जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें