19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board: परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए 2 किमी ज्यादा चलना होगा, नए नियमों से स्टूडेंट्स की मुश्किलें बढ़ीं

UP Board Update: माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के तरफ से यूपी बोर्ड परीक्षाओं में एग्जामिनेशन सेंटर की दूरी से जुड़े नियम में बदलाव किए गए हैं. हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को अब 10 के बजाए 12 किमी की दूर तय करनी होगी.

UP Board Update: माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के तरफ से हर साल आयोजित होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन सेंटर की दूरी को लेकर नियम बदल दिए गए हैं. बोर्ड ने पहले निर्धारित किए गए एग्जामिनेशन सेंटर की दूरी अब बढ़ा दी है.

अगले साल पड़ने वाली बोर्ड परीक्षा में परीक्षार्थियों को एग्जामिनेशन सेंटर के लिए 12 किमी दूरी वाले स्कूल पर जाना पड़ेगा. पिछले साल यह दूरी पांच से 10 किमी थी जोकि इनती ही दूरी वाले स्कूलों को एग्जामिनेशन सेंटर बनाने का तय नियम था. वहीं छात्राओं की एग्जामिनेशन सेंटर भी पांच की जगह पर अब सात किमी की दूर तक तय किए जाएंगे.

शासन के विशेष सचिव हैं डॉ. रुपेश कुमार जिनके द्वार जारी किए गए केंद्र निर्धारण नीति के मुताबिक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं व दिव्यांग परीक्षार्थियों को सेल्फ सेंटर की सुविधा दी जाएगी, हालांकि, उनका स्कूल एग्जामिनेशन सेंटर बना हो. अगर ऐसा नहीं हुआ तो इन परीक्षार्थियों को यथासंभव सात किमी की दूरी वाले एरिया के स्कूल पर एग्जामिनेशन सेंटर दिए जाएंगे. सचिव के द्वारा यह नीति 6 सितंबर को जारी की गई.

पिछले साल की व्यवस्था

पिछले साल की बात करें तो एग्जामिनेशन सेंटर पांच किमी दूर तक के स्कूल बनाए जाते थे, यही नियम तय था. विषम भौगोलिक स्थिति व स्कूल के नहीं होने पर करीब के स्कूलों में या फिर अधिकतम 15 किमी की दूरी पर स्थिति एग्जामिनेशन सेंटर को आवंटित किया जा सकता है. परीक्षा केंद्रों को 28 नवंबर तक तय कर लिया जाएगा.

वहीं, एग्जामिनेशन सेंटर पर प्रश्नपत्र रखने के लिए जिस स्ट्रांग रूम को तैयार किया गया है, उसकी निगरानी रात के समय में अच्छी तरह से की जा सके इसके लिए अच्छे क्वालिटी के नाइटविजन के सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी है. स्ट्रांगरूम और प्रश्नपत्रों की डबल लॉक अलमारी पर इसी कैमरे द्वारा निगरानी रखी जाएगी.

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम टाइम टेबल के लिए अपडेट

जो भी परीक्षार्थी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं वे अपनी तैयारियां शुरू कर दें क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं में अब कुछ ही महीनों का समय शेष है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं की डेट शीट दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में जारी कर दी जाएगी. यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2024 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जायेगा.

माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए होने वाली प्रैक्टिकल यानी कि व्यावहारिक परीक्षाओं के लिए डेट्स की घोषणा कर दी गयी है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 21 जनवरी से 5 फरवरी 2024 तक किया जा सकता है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बाद छात्र-छात्राओं की लिखित एग्जाम का आयोजन किया जायेगा. पिछले वर्ष के परीक्षा पैटर्न को देखें तो इस वर्ष भी बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत फरवरी 2024 के मध्य माह से हो सकती है. पिछले वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 3 मार्च 2023 और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक किया गया था.

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे डेट शीट

माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश की ओर से डेट शीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इसे डाउनलोड करने करने के लिए आपको सबसे पहले upmsp.edu.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको जिस भी कक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना हो वेबसाइट के होम पेज पर दिए उस लिंक पर क्लिक कर दें. अब डेट शीट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें