Loading election data...

UP Breaking News Live : अमेठी में हिंदू नाबालिक लड़की को जिंदा जलाया , पुलिस मामले की जांच में जुटी

UP Breaking News Live Updates in Hindi: यूपी आज की टॉप न्यूज, यूपी क्राइम न्यूज (Crime News), यूपी की राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

By Amit Yadav | October 27, 2023 9:21 PM
an image

मुख्य बातें

UP Breaking News Live Updates in Hindi: यूपी आज की टॉप न्यूज, यूपी क्राइम न्यूज (Crime News), यूपी की राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

अमेठी में हिंदू नाबालिक लड़की को जिंदा जलाया , पुलिस मामले की जांच में जुटी 

अमेठी में हिंदू नाबालिक लड़की को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि जावेद,फैजान, राम बहादुर यादव गुफरान ने अमेठी में हिंदू नाबालिक लड़की को जिंदा जला दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

वाराणसी : थप्पड़ पड़ा तो पति ने रेत दिया पत्नी का गला, यह देख ड़ ने पति का गला काट दिया 

वाराणसी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने साथ चलने की जिद कर रहे पति को थप्पड़ मार दिया. लोगों के सामने थप्पड़ पड़ा तो पति बौखला गया. उसने चाकू निकालकर पत्नी का गला रेत दिया. भीड़ ने यह देखा तो पति को पकड़कर जमकर पीटा और उसी चाकू से उसका भी गला काट दिया.

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची,  29 अक्टूबर को इंडिया-से मैच

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची. 29 अक्टूबर को इंडिया-इंग्लैंड का मैच होना है. इंग्लैंड की टीम शनिवार को इकाना में प्रैक्टिस करेगी .

लखनऊ में मतदाता सूची पुनरीक्षण शुरू, 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक किया जा सकेगा आवेदन

लखनऊ में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया. 27 अक्तूबर से 9 दिसंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिएआवेदन किया जा सकेगा. 26 दिसंबर तक मतदाता सूची पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा. 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म-6 से आवेदन करना होगा. किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति करने या नाम कटवाने के लिए फार्म 7 से आवेदन करना होगा.

रामपुर में आजम खान के करीबियों पर इनकम टैक्स की रेड

रामपुर में आजम खान के करीबियों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है. बताया जा रह है कि फरत और शावेज के ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी है.

यूपी में ऐप , पोर्टल और सोशल मीडिया से सेफ सिटी को मिलेगी और रफ्तार

योगी सरकार सेफ सिटी परियोजना के तहत 17 नगर निगम और गौतमबुद्धनगर में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की सुरक्षा समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार विभिन्न कदम उठा रही है. इसी के तहत महिलाओं के साथ बच्चों, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजन के लिए सेफ सिटी ऐप विकसित किया गया है. इसके साथ ही सेफ सिटी पोर्टल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पेज, लोगो और स्लोगन तैयार किया गया है. जल्द ही इन सभी को लांच किया जाएगा.

यूपी के आईएएस सुहास एलवाई ने चीन में जीता गोल्ड मेडल

यूपी के आईएएस सुहास एलवाई ने चीन चल रहे एशियन पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. सुहास एलवाई ने बैडमिंटन गेम में प्रतिभाग किया था.

सीएम योगी ने किया श्री अन्न महोत्सव का उद्घाटन, कृषि मंत्री भी साथ में

सीएम योगी ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्रीअन्न महोत्सव का उद्घाटन किया. यह महोत्सव 27 से 29 अक्टूबर तक चलेगा. शनिवार को श्रीअन्न पकवान प्रतियोगिता कराकर कृषि विभाग आमजन को मिलेट्स उत्पादों के प्रति जागरूक भी करेगा. अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के अंतर्गत निरंतर मोटे अनाजों को प्रोत्साहित कर इसे जरिया बनाया गया है. महोत्सव में एक ओऱ होटल व रेस्तरां उद्योगों के जरिए मिलेट्स की संभावनाओं पर कार्य होगा तो वहीं मिलेट्स के रेडी टू ईट उत्पाद, लाइव काउंटर्स और बेकरी तीन श्रेणियों में भी इनकी तरफ से प्रतिभाग भी किया जाएगा. शनिवार को चटोरी गली में इस पर होटल-रेस्तरां के प्रतिनिधि भाग लेंगे. रविवार को सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को तीनों श्रेणियों में पुरस्कृत भी किया जाएगा.

यूपी की गवर्नर को बदायूं सदर तहसील ने भेज दिया सम्मन, राजभवन में हड़कंप

बदायूं सदर तहसील से यूपी की गर्वनर को सम्मन भेज दिया है. इसके बाद से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा है. बताया जा रहा है कि पीसीएस विनीत कुमार ने गवर्नर को सम्मन भेजा है. इस मामले में राज्यपाल सचिवालय ने DM को पत्र भेजकर आपत्ति जतायी है. मामले की जांच चल रही है.

सर्राफा व्यापारी के घर हुई लूट काआरोपी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

आगरा में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश अजय उर्फ़ पिंटू घायल हुआ है, घायल बदमाश पर 25 हज़ार का इनाम घोषित है. अन्य दो बदमाश भी पकड़े गए हैं. बदमाशों के पास से थाना सिकंदरा क्षेत्र में 24 अक्टूबर को एक सर्राफा व्यापारी के यहाँ हुई लूट के ज़ेवरात और नकदी बरामद हुई है.

श्री अन्न महोत्सव आज से

कृषि विभाग की तरफ से श्रीअन्न महोत्सव (27 से 29 अक्टूबर) का आयोजन किया जा रहा है. एक अनूठी पहल के तहत शनिवार को श्रीअन्न पकवान प्रतियोगिता कराकर कृषि विभाग आमजन को मिलेट्स उत्पादों के प्रति जागरूक भी करेगा. अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के अंतर्गत निरंतर मोटे अनाजों को प्रोत्साहित कर इसे जरिया बनाया गया है. महोत्सव में एक ओऱ होटल व रेस्तरां उद्योगों के जरिए मिलेट्स की संभावनाओं पर कार्य होगा तो वहीं मिलेट्स के रेडी टू ईट उत्पाद, लाइव काउंटर्स और बेकरी तीन श्रेणियों में भी इनकी तरफ से प्रतिभाग भी किया जाएगा. शनिवार को चटोरी गली में इस पर होटल-रेस्तरां के प्रतिनिधि भाग लेंगे. रविवार को सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को तीनों श्रेणियों में पुरस्कृत भी किया जाएगा.

लखनऊ पाटलिपुत्र ट्रेन तीन दिन रहेगी निरस्त, काशी विश्वनाथ रुककर चलेगी

औड़िहार भटनी रेल खंड पर काम के चलते लखनऊ जंक्शन और पाटलिपुत्र से 4, 7 और 8 नवंबर को चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जंक्शन और पाटलिपुत्र निरस्त रहेगी. इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर यार्ड पर यातायात ब्लॉक के कारण नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 26-27 अक्टूबर व 2 नवंबर को 30 मिनट रुककर चलेगी. नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 26-27 अक्टूबर व 2 नवंबर को 40 मिनट रुककर चलेगी.

श्री रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत 16 जनवरी से

अयोध्या में श्री रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत 16 जनवरी से होगी. 22 जनवरी को दोपहर 12.45 बजे से 1 बजे के बीच प्राण पतिष्ठा का मुहूर्त है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के अनुसार अभी रामलला के नगर दर्शन का कार्यक्रम तय नहीं किया गया है. गौरतलब है के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिये पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत भी समारोह में शामिल होंगे.

डिजीलॉकर पर फैमिली आईडी को एक्सेस कर सकेंगे प्रदेश के नागरिक

योगी सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं को डिजिटल टेक्नोलॉजी से जोड़ने पर फोकस कर रही है. इसी के तहत सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना 'फैमिली आईडीः एक परिवार एक पहचान'को डिजिलॉकर पर लाइव कर दिया है. इसका मतलब ये कि अब प्रदेश के नागरिक डिजिलॉकर पर भी अपनी फैमिली आईडी को एक्सेस कर सकेंगे. प्रदेश में वो सभी लोग जिनका फैमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है, वो डेस्कटॉप या मोबाइल फोन के जरिए डिजिलॉकर पर जाकर अपनी फैमिली आईडी को एक्सेस कर पाएंगे. उल्लेखनीय है कि फैमिली आईडी का उद्देश्य अप्रयुक्त योजनाओं में पात्र लाभार्थियों की पहचान के माध्यम से योजनाओं का बेहतर कवरेज देना, डुप्लीकेट और फर्जी लाभार्थियों को हटाना और प्रमाण के बोझ को कम करके नागरिकों के लिए योजनाओं में आवेदन का सरलीकरण करना है.

मुख्तार अंसारी को आज सुनाई जाएगी सजा, कपिल देव हत्याकांड का मामला

कपिल देव सिंह हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार दिया था. इस मामले में कोर्ट शुक्रवार को फैसला सुनाएगी. लगभग 14 साल पहले कपिल देव सिंह की हत्याकर दी गयी थी. गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट इसमें अब सजा सुनाएगा. मुख्तार को अब तक पांच मामलों में सजा सुनाई जा चुकी है.

Exit mobile version