UP Breaking News Live Updates: लखनऊ में कक्षा आठ तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद
UP Breaking News Live Updates: यूपी में अयोध्या राम मंदिर, राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates: यूपी में अयोध्या राम मंदिर, राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
लखनऊ में कक्षा आठ तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद
लखनऊ में कक्षा आठ तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. डीएम लखनऊ ने इसका आदेश जारी कर दिया है. कक्षा 9 से 12 के स्कूल पहले की तरह ही सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेंगे.
बहन मायावती को पीएम बनाना चाहते थे समाजवादी लोग, बाराबंकी में बोले अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को बाराबंकी में थे. उन्होंने वहां मीडिया से बातचीत में कहा कि सपा सभी दलों को जोड़ने का प्रयास कर रही थी. हमारी कोशिश लगातार रही है कि इंडिया गठबंधन मजबूत हो. समाजवादी पार्टी ने हमेशा बसपा को सम्मान देने का काम किया है. समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि देश की प्रधानमंत्री उस वर्ग से हो जिन्होंने समाज की तमाम बुराइयों का सामना हजारों साल किया है. समाजवादी पार्टी तो प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही थी. उस पर काम भी किया हमने. समाजवादी लोग देश के प्रधानमंत्री तक पहुंचाने के लिए तैयार थे. लेकिन ये जो भाषा आई है, जब मैंने ये कहा कि हम लोग सम्मान देंगे, सम्मान देना चाहिए. पीडीए में दलित भाई हैं और आधी आबादी भी है. आधी आबादी को सम्मान कि बात कहें तो वह रंग बदलने की बात कर रही हैं. अखिलेश ने कहा कि वह इसलिए कह रही होंगी शायत उन पर दबाव कहीं से है. दबाव की वजह से वह ऐसी बात कह रही हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी में हाई अलर्ट
लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. खासतौर से भारत-नेपाल सीमा को लेकर अधिक सुरक्षा बरती जा रही है. इसके अलावा पीएफआई जैसी देश विरोधी संस्थाओं और उससे जुड़े संदिग्ध एटीएस व एसटीएफ के रडार पर हैं.
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान पीएम मोदी-आचार्य लक्ष्मीकांत
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी होंगे. प्राण प्रतिष्ठा अयोजन के मुख्य पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने वाराणसी से रवाना होते समय ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्राधनमंत्री हर कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे. इसलिए अलग-अलग यजमान हैं, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे.
सीएम योगी के आवास पर 'दो धागे श्रीराम के लिए' कार्यक्रम का आयोजन
अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा पूजा जारी, यजमान ने सरयू में किया स्नान
अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान जारी है. यजमान अनिल मिश्रा ने कर्म कुटि पूजन के बाद सरयू में स्नान किया. इनके साथ प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान करने वाले आचार्य भी थे.
लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा होगी शुरू
लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. रमाबाई अंबेडकर मैदान से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी. हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू हो गई है. 19 जनवरी से उड़ान शुरू होगी. कुल 6 हेलीकॉप्टर रहेंगे. एक बार में 16 यात्री अयोध्या जाएंगे. लखनऊ से अयोध्या जाने में 30 से 40 मिनट लगेगा.
अयोध्या में अरुण गोविल की प्रेस कांफ्रेंस, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी मौजूद
अयोध्या में रामायण सीरियल में श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राम हर तरीके से परफेक्ट हैं. रामायण धारावाहिक अपने आप में पूरी है.
अयोध्या में जहां श्री राम की मूर्ति बनी, उस स्थान की पूजा संपन्न
अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का पूजन शुरू हो गया है. जिस जगह पर श्री राम की मूर्ति का निर्माण हुआ है, उस जगह कर्म कुटि पूजन किया गया. मुख्य यजमान अनिल मिश्रा व 121 आचार्यों ने पूजा संपन्न करायी है. इसी स्थान पर जिस छेनी हथौड़ी से मूर्ति का निर्माण हुआ है, उसकी प्रायश्चित पूजन किया गया. इसके बाद यजमान अब सरयू घाट की तरफ जा रहे हैं.
दारा सिंह चौहान होंगे बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी, दिनेश शर्मा ने खाली की थी सीट
यूपी में एमएलसी की खाली सीट पर दारा सिंह चौहान प्रत्याशी होंगे. यह सीट पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के राज्य सभा जाने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार को है. दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
गृह मंत्री अमित शाह की बहन के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
लखनऊ (भाषा): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के कई प्रमुख नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरीबेन शाह के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरीबेन शाह का सोमवार को मुंबई के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. राजेश्वरीबेन करीब 60 साल की थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की बहन श्रीमती राजेश्वरी बेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.’’ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा, ‘‘केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन श्रीमती राजेश्वरी बेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं.’’ उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने भी शाह की बहन के निधन पर शोक जताया.
SC का ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला, टैंक की सफाई के दिए निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने ज्ञानवापी में सील एरिया में स्थित टैंक की सफाई के आदेश दिए हैं. वाराणसी डीएम की देख-रेख में यह सफाई होगी.
दीवार पर कमल का फूल बनाकर मुख्यमंत्री सीएम योगी ने लिखे स्लोगन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कार्यकर्ता में खूब जोश का संचार किया. पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर शुरू दीवार लेखन अभियान के तहत उन्होंने मंगलवार को जटाशंकर स्थित श्री विश्वकर्मा भगवान पंचायत मंदिर की दीवार पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल बनाया. इसके नीचे स्लोगन लिखे, फिर एक बार मोदी सरकार, इस बार भाजपा चार सौ पार.
सपा के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की करोड़ों की संपत्ति मुंबई में मिली
समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की मुसीबतें कम नहीं हो रही है. अब ईडी ने प्रजापति की मुंबई में संपत्ति तलाश की है. मुंबई में 6 फ्लैट गायत्री प्रजापति ने अपने बेटे और बहू के नाम से लिए थे. अब ईडी इन फ्लैट को भी अटैच करेगी. पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ खनन घोटाले की ईडी जांच कर रही है.
अयोध्या में 108 फुट की धूप बत्ती जलाई गई, 21 दिन तक सुगंध फैलाएगी
अयोध्या में गुजरात से लायी गई 108 फुट की धूप बत्ती को मंगलवार को जलाया गया. यह धूप बत्ती 21 दिन तक सुगंध फैलाएगी. दावा है कि इस धूप बत्ती की सुगंध 25 किलोमीटर जाएगी.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मथुरा मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर SC की रोक
सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के संबंध में मस्जिद का निरीक्षण करने के लिए आयुक्त नियुक्त करने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगा दी है. उच्चतम न्यायालय ने शाही ईदगाह के सर्वेक्षण पर उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ मस्जिद समिति की याचिका पर हिंदू संगठन ‘भगवान श्रीकृष्ण विराजमान’ और अन्य से जवाब मांगा है.
राजनाथ सिंह ने हनुमान सेतु मंदिर में स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा
लखनऊ (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में मंगलवार को ‘स्वच्छता अभियान’ में भाग लिया. स्थानीय सांसद सिंह हनुमान सेतु मंदिर के नाम से जाने जाने वाले मंदिर में सुबह पहुंचे और उन्होंने झाड़ू से फर्श साफ किया एवं फर्श पर गिरे फूल उठाएं। उन्होंने हनुमान मंदिर में पूजा भी की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मंदिरों और धार्मिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाना देशवासियों के लिए खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि इस समारोह में न केवल देश बल्कि पूरी दुनियाभर से लोग भाग लेंगे.
अयोध्या राम मंदिर में 14 स्वर्ण दरवाजे लगने का कार्य पूरा
अयोध्या राम मंदिर में 14 स्वर्ण दरवाजे लगने का कार्य पूरा हो गया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार भगवान श्री रामलला सरकार के गर्भगृह में स्वर्ण मंडित द्वार की स्थापना के साथ ही भूतल पर सभी 14 स्वर्ण मंडित द्वारों की स्थापना का कार्य संपन्न हुआ. मंदिर में कुल 44 दरवाजे लगने हैं.
यूपी कांस्टेबल भर्ती 2023 का फार्म भरने की लास्ट डेट आज
UP Constable Bharti: यूपी कांस्टेबल भर्ती 2023 का फार्म भरने की अंतिम तिथि आज है. अभ्यर्थी आज शाम तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं. 17 व 18 जनवरी को फार्म में ऑनलाइन फार्म संशोधन का मौका दिया जाएगा.