लाइव अपडेट
ज्ञानवापी परिसर में सील वजूखाने की साफ-सफाई के लिए पहुंचे अधिकारी
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सील वजूखाने के टैंक की साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर डीएम की अध्यक्षता में टैंक की सफाई का काम शुरू है. हिंदू और मुस्लिम पक्ष से जुड़े लोग वहां मौजूद हैं. परिसर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है. हिंदू पक्ष दावा करता है कि वजूखाने में शिवलिंग है.
पूर्व मंत्री अमर मणि के खिलाफ दर्ज अपहरण मामले आज बस्ती के कोर्ट में होगी सुनवाई
पूर्वमंत्री अमरमणि त्रिपाठी के खिलाफ दर्ज राहुल मद्देशिया अपहरण केस मामले में सप्तम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एमपी-एमएलए प्रमोद कुमार गिरि की कोर्ट में शनिवार यानी आज सुनवाई होगी. अदालत से फरार चल रहे आरोपी की संपत्ति की कुर्की के लिए पुलिस की पांच टीमें पूर्व में ही बनाई जा चुकी है. टीमों की ओर से लखनऊ में एक भूखंड व महराजगंज जिले में नगरपालिका परिषद नौतनवा में एक मकान की तलाश कर उसकी सूची कोतवाल चंदन कुमार ने पिछली सुनवाई पर पेश की थी. अदालत से आरोपी की संपत्तियों के आकलन के लिए एक अवसर देने का निवेदन किया गया था, जिसे कोर्ट ने न्यायहित में स्वीकार कर लिया था. सीओ सिटी विनय सिंह चौहान ने बताया कि कुर्की कार्रवाई के लिए पुलिस टीमें अमरमणि की प्रॉपर्टी का आकलन करने में जुटी हैं. 82 की कार्रवाई की जा चुकी है. संपत्तियों का पूरा ब्योरा मिलते ही 83 की कार्रवाई कर दी जाएगी.बता दें कि 6 दिसंबर वर्ष 2001 में बस्ती कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर के धर्मराज गुप्ता के बेटे का अपहरण हो गया था. तत्कालीन विधायक अमरमणि त्रिपाठी के लखनऊ स्थित आवास से पुलिस ने उसे बरामद किया था. इस मामले में पूर्व विधायक समेत नौ लोग आरोपित रहे हैं. इनमें पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी के खिलाफ 82 सीआरपीसी और नैनीश शर्मा, शिवम उर्फ रामयज्ञ के खिलाफ कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
अखिलेश यादव आज करेंगे पूर्व सांसदों और विधायकों के साथ बैठक
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पूर्व सांसदों और विधायकों की बैठक लेंगे. यह बैठक सपा कार्यालय में 12.30 बजे से होगी.
बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज बुलाई बैठक
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने आज लखनऊ स्थित कार्यलय में बैठक बुलाई है. इस बैठक में यूपी-उत्तराखंड के सभी पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्ष शामिल होंगे. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विचार मंथन होगा.
सीएम योगी आज लखनऊ में हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी समारोह का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी समारोह का उद्घाटन करेंगे. ग्रामश्री एवं क्राफ्ट रूट्स द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है. बता दें कि कैसरबाग के सफेद बारादरी में सुबह 11.00 बजे इस समारोह का आयोजन होगा.
अयोध्या में आज से बाहरी लोगों का नहीं होगा प्रवेश
अयोध्या में आज से बाहरी लोगों का प्रवेश नहीं होगा. अयोध्या में प्रवेश के लिए निमंत्रण पत्र जरुरी होगा. केवल निमंत्रण पत्र पर ही अयोध्या में प्रवेश मिलेगा.
सपा सांसद डिंपल यादव का मैनपुरी दौरा आज
सपा सांसद डिंपल यादव आज अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में कई चुनावी सभा करेंगी. इलाके में हुए मृतकों के कई परिजनों से मिलेंगी. बता दें कि डिंपल यादव करीब 1 दर्जन कार्यक्रमों में शामिल होंगी. यह जानकारी सपा ज़िला अध्यक्ष आलोक शाक्य ने दी.
सीएम योगी का बुलंदशहर दौरा आज, पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 2.00 बजे बुलंदशहर पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. फिर निर्माणाधीन कल्याण सिंह मेडिकल कॉलेज का जायजा लेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर आएंगे. पुलिस की शूटिंग रेंज के मैदान में पीएम की जनसभा होगी.
ज्ञानवापी परिसर में सील वजूखाने की आज होगी सफाई
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित सील वजूखाना की साफ-सफाई शनिवार यानी की आज सुबह 9.00 बजे से की जाएगी. यह निर्णय मां शृंगार गौरी केस के वादी पक्ष और अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करने के बाद जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने लिया है. काशी विश्वनाथ के पिनाक भवन में गुरुवार को हुए बैठक के दौरान साफ-सफाई की गाइडलाइन तय कर ली गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते 16 जनवरी को ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाना की सफाई का आदेश दिया था. कहा था कि वजूखाना की सफाई वाराणसी के जिला प्रशासन की देखरेख में की जाए. इसी क्रम में दोनों पक्षों की सहमति से शनिवार को सुबह 9.00 बजे से सफाई का काम शुरू होना तय हुआ है. लगभग 11 या 11:30 बजे तक सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा. वजूखाना में मृत पड़ी मछलियों को बाहर निकाल दिया जाएगा. जिंदा मछलियों को मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन को सौंप दिया जाएगा. फिर, पंप लगा कर वजूखाना का पूरा पानी निकाल कर उसमें जमा काई वगैरह को हटाते हुए अच्छे से सफाई की जाएगी. इसके बाद उसमें चूना का छिड़काव किया जाएगा. वजूखाना की साफ-सफाई के दौरान दोनों पक्षों के दो-दो प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, लेकिन वह जाली के भीतर नहीं जाएंगे. सफाई का काम इस तरह से किया जाएगा कि वजूखाने में मिली शिवलिंग जैसी आकृति (हिंदू पक्ष के दावे के अनुसार) को कोई नुकसान न पहुंचे और ना ही किसी की धार्मिक भावना आहत होने पाए.