लाइव अपडेट
मथुरा में गणतंत्र दिवस पर हंगामा, जमकर हुई पत्थरबाजी, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
मथुरा के परखम क्षेत्र में गणतंत्र दिवस की सुबह-सुबह दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए.जिसमें लाठी डंडे चले और फिर दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. जिसके बाद क्षेत्र में भगदड़ मच गई. सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है.
सीएम योगी ने किया झंडारोहण, बोले-आजादी के लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान
सीएम योगी ने लखनऊ में स्थित अपने सरकारी आवास पर झंडारोहण किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने आगे कहा कि आजादी के लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान रहा है. भारत 2022 से अमृत महोत्सव मना रहा है.
लखनऊ में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर... https://t.co/b0yJj813qy
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2024
रामलला के दर्शन कराने के लिए आज से अयोध्या तक चलेंगी मेमू ट्रेनें
राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन कराने के लिए अयोध्या तक मेमू ट्रेनें को संचालन होगा. ट्रेनों के ठहराव वाले स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बैरियर लगाकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. बता दें कि रामलला के दर्शन कराने के लिए अयोध्या तक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इसको देखते हुए अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट, दर्शन नगर,सालारपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रयागराज दौरा आज, पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में करेंगे ध्वजारोहण
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज में स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे सुबह 9.30 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.
प्रयागराज में माघ मेले में लगी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का आज होगा उद्घाटन
प्रयागराज के माघ मेले में लगी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी का आज उद्घाटन होगा. कमिश्नर प्रयागराज मंडल सुबह 11:00 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि परेड ग्राउंड में स्थित प्रदर्शनी को कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लगाई गई है.
गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सीएम योगी फहराएंगे राष्ट्र ध्वज
75वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व सीएम योगी आदित्यनाथ विधान भवन पर 10.05 बजे राष्ट्र ध्वज फहराएंगे. गणतंत्र दिवस परेड में जहां सेना के जवान विभिन्न हथियारों-उपकरणों का प्रदर्शन करेंगे और सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा... जैसे देशभक्ति गीतों पर कदमताल करेंगे तो वहीं स्कूली बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोहेंगे. इस साल लखनऊ में गणतंत्र दिवस समारोह ध्वज फहराने व परेड तक ही सीमित नहीं रहेगा. चारबाग से राजभवन तक जो झांकी निकलेगी वह अयोध्या की विरासत ही नहीं, प्रभु श्रीराम के साथ भव्य मंदिर का भी दर्शन कराएगी. ऐसे में इस बार गणतंत्र दिवस लखनऊ के लिए काफी खास होगा.