लाइव अपडेट
मैनपुरी में प्रसिद्ध कथा वाचक आधार चैतन्य पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग
मैनपुरी में शीतला माता मंदिर के पास स्थित पुल पर प्रसिद्ध कथा वाचक आधार चैतन्य पर बाइक सवार तीन हमलावरों ने फायरिंग कर दी. दिनदहाड़े हुई फायरिंग में कथा वाचक चैतन्य बाल-बाल बच गए. हमलावरों की गोली कार की हेडलाइट में लगी है. जानकारी के मुताबिक कथा वाचक चैतन्य परिवार सहित शीतला माता मंदिर का दर्शन करके वापस लौट रहे थे. इसी दौरान हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है. चैतन्य को हमलावर पहले दारोगा संदीप यादव के नाम से फेक कॉल कर धमकी दे चुका था. फेक कॉल करने वाले व्यक्ति का मोबाइल ऑफ है. कोतवाली में संदीप यादव नाम का दरोगा नहीं है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बंदोईया गांव पहुंची, भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हुई शामिल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के बंदोईया गांव में आयोजित भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची हैं. यहां कई योजनाओं के लगे स्टॉल का निरीक्षण किया. साथ ही 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया. स्मृति ईरानी ने विकसित भारत संकल्प को लेकर शपथ भी दिलाई.
अखिलेश यादव जाएंगे एटा, शहीद के पी सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एटा जाएंगे. यहां विकासखंड अलीगंज के नगला डांडी निवासी शहीद के पी सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. नक्सली हमले में शहीद हो गए थे के पी सिंह.साथ ही कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का अमेठी दौरे का तीसरा दिन आज
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का अमेठी दौरे का आज तीसरा दिन है.स्मृति इरानी दोईया गांव में आयोजित भारत विकसित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. फिर दोपहर 12.00 बजे त्रिसुंडी में इंडियन आयल कार्पोरेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी.
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी का मथुरा दौरे का दूसरा दिन आज
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मथुरा दौरे का आज दूसरा दिन है. सीएम धामी सुबह 9.00 बजे दानघाटी मंदिर में पूजा करेंगे. फिर कार द्वारा 9.45 बजे प्रेम सेवा संस्थान जाएंगे. यहां 11.40 बजे बगलामुखी पीतांबरा मंदिर में दर्शन करेंगे. दोपहर 12.30 बजे षष्ठी पूर्ति महोत्सव में शामिल होंगे. फिर दोपहर 2.30 बजे हेलिकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना होंगे.
अयोध्या में रामलला की मूर्ति को लेकर अगले तीन दिन में लिया जाएगा फैसला
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: On the selection of Lord Ram's idol for the Ram temple, Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra General Secretary Champat Rai says, "Today a meeting of the Trust was held and all the trustees saw the idols of Lord Ram and will give their suggestions.… pic.twitter.com/mAenVNJY4P
— ANI (@ANI) December 29, 2023
सीएम योगी का गोरखपुर दौरा आज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम 3.00 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे. यहां वे योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित सांस्कृतिक केंद्र कार्यक्रम होंगे शामिल. इस दौरान सीएम योगी 19 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण करेंगे. फिर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किट का वितरण करेंगे. साथ ही 500 टीबी रोगियों को पोषण पोटली किट वितरण करेंगे. इसके अलावा 500 बालिकाओं को हाइजीन किट का वितरण करेंगे.