लाइव अपडेट
कौशांबी में स्वामी प्रसाद मौर्या के वाहन पर हमला
कौशांबी में सपा के वरिष्ठ नेता एवं एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर दो युवकों ने हमला कर दिया. स्वामी प्रसाद मौर्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वह एक कार्यक्रम में शामिल होने कौशांबी गए थे.
मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार
मलिहाबाद में ट्रिपल मर्डर के आरोपी हिस्ट्रीशीटर लल्लन उर्फ शिराज, उसका बेटा फराज व ड्राइवर अशर्फी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मात्र छह फीट जमीन की टुकड़े को फरहीन, उनके बेटे हंजला और मुनीर अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
सीएम योगी बोले- अपनी पढ़ाई के दौरान ही युवा अपने पैरों पर खड़ा होता दिखाई देगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवचयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि नौकरी की गारंटी मिलनी चाहिए, सुरक्षा की व्यवस्था मिलनी चाहिए तो हमारे युवा और बेहतर करेंगे. अब तो सरकार ने इस बात की भी व्यवस्था की है कि अतिरिक्त ट्रेनिंग करने के लिए यदि उन बच्चों को इंटर्नशिप करनी है तो उस दौरान हमारा प्रयास होना चाहिए कि PM इंटर्नशिप योजना या CM इंटर्नशिप योजना के तहत उन्हें किसी इंडस्ट्री के साथ जोड़ें. अपनी पढ़ाई के दौरान ही युवा अपने पैरों पर खड़ा होता दिखाई देगा.
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवचयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
उन्होंने कहा, "नौकरी की गारंटी मिलनी चाहिए,सुरक्षा की व्यवस्था मिलनी चाहिए तो हमारे युवा और बेहतर करेंगे... अब तो सरकार… pic.twitter.com/mo11OLrRqj
UPATS ने ISI एजेंट सतेंद्र सिवाल को किया गिरफ्तार, विदेश मंत्रालय के स्टाफ में था तैनात
यूपीएटीएस ने विदेश मंत्रालय के स्टाफ में तैनात सत्येंद्र सिवाल को गिरफ़्तार किया है. उस पर पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिए काम करने का आरोप है. सत्येंद्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में IBSA (India Based Security Assistant) पद पर तैनात था. वह मूलरूप से हापुड़ का रहने वाला है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अखिलेश यादव बोले- आयोजन होते हैं लेकिन निमंत्रण नहीं मिलता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कहा कि मुश्किल तो ये है कि कई बड़े आयोजन होते हैं लेकिन हम लोगों को निमंत्रण ही नहीं मिलता है. हम लोग अपने आप निमंत्रण क्या मांगे?
#WATCH बलरामपुर: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "मुश्किल तो ये है कि कई बड़े आयोजन होते हैं लेकिन हम लोगों को निमंत्रण ही नहीं मिलता है। हम लोग अपने आप निमंत्रण क्या मांगे?..." (03.02) pic.twitter.com/mBZ6Z6b8vL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
सहारनपुर में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में जीजा और साले की मौत
सहारनपुर में बेहट कोतवाली क्षेत्र के गंदेवड़-हथनीकुंड़ बैराज रोड पर शनिवार की रात पूर्वी यमुना नहर के किनारे सामने से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अनियंत्रित डंपर नहर में गिरने के बाद पलट गया. मौके पर पहुंची बेहट पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. मृतक आपस में जीजा-साले थे और उनका शादी ब्याह में टैंट लगाने का काम था. हादसा रात करीब 8.00 बजे हुआ. मिर्जापुर पोल निवासी रिफाकत (22) पुत्र असलम अपने जीजा तौफीक (25) पुत्र रफीक निवासी गांव हबीबवाला थाना धामपुर जिला बिजनौर के साथ टैंट लगाने का काम करते थे. शनिवार की देर रात दोनों बाइक से मिर्जापुर क्षेत्र के गांव रायेपुर में टैंट लगाकर वापस लौट रहे थे. गंदेवड़ से पहले ही सामने से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. दोनों की बाइक समेत सड़क पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनियंत्रित डंपर सड़क किनारे पूर्वी यमुना नहर में जा गिरा और पलट गया. सूचना मिलते ही बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तौफीक के मोबाइल फोन पर इसी बीच एक फोन कॉल आ जाने पर उसकी शिनाख्त हुई. पुलिस ने हादसे के बारे में कॉल करने वाले को जानकारी दी. इसके बाद मिर्जापुर में भी रिफाकत के परिवार को सूचना मिल गई.
सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनी लोगों की समस्या, अधिकारियों को निस्तारण का दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को गोरखनाथ मंदिर में सुबह पूजा अर्चना करने के बाद जनता दर्शन कार्यक्रम लगाया. इस दौरान दूर-दूर से आये फरियादियों का फरियाद सुनकर समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके बाद सीएम योगी मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित मंडल स्तरीय रोजगार मेले कार्यक्रम में शामिल होंगे.
#WATCH गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याएं सुनी और समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। pic.twitter.com/EWXE6Iss39
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2024
सीएम योगी आज गोरखनाथ मंदिर में लगाएंगे जनता दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम को गोरखपुर पहुंचे. वे यहां योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से आयोजित राज्य स्तरीय तीन दिवसीय दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी का उद्घाटन कर समारोह को संबोधित किए. सीएम योगी आज यानी रविवार को गोरखनाथ मंदिर में सुबह पूजा अर्चना करेंगे. फिर जनता दर्शन कार्यक्रम में दूर-दूर से आये फरियादियों का फरियाद सुनेंगे. इसके बाद मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित मंडल स्तरीय रोजगार मेले कार्यक्रम में शामिल होंगे.