UP Breaking News Live: 800 सोलर लाइट्स से रोशन होगी अयोध्या, 43.3 मेगावाट का प्लांट की हो रही स्थापना
UP Breaking News Live Updates in Hindi: अलीगढ़ में खैर कोतवाली क्षेत्र के टैटीगांव रोड पर भानेरा गांव के नजदीक एक ट्रैक्टर ने मैक्स पिकप गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए. यह सभी पलवल में एक सत्संग में शामिल होने के बाद खैर तहसील के गांव भारैरी लौट रहे थे. यह हादसा रविवार की शाम 7.30 बजे हुआ है. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: अलीगढ़ में खैर कोतवाली क्षेत्र के टैटीगांव रोड पर भानेरा गांव के नजदीक एक ट्रैक्टर ने मैक्स पिकप गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए. यह सभी पलवल में एक सत्संग में शामिल होने के बाद खैर तहसील के गांव भारैरी लौट रहे थे. यह हादसा रविवार की शाम 7.30 बजे हुआ है. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
800 सोलर लाइट्स से रोशन होगी अयोध्या
अयोध्या सोलर लाइट्स से जगमगाएगी. इसके लिये प्रमुखता 43.3MW का सोलर प्लांट लगाई जा रही है. अयोध्या के नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अयोध्या प्रभु राम की नगरी है और भगवान राम सूर्यवंश के राजा थे. इससे प्रेरित होकर हम अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर रहे हैं. 800 सोलर लाइट्स, 150 सोलर हाईमास्क लगाए गए हैं. अयोध्या अपनी आवश्यकता का बहुत बड़ा प्रतिशत सोलर एनर्जी से प्राप्त करेगी.
यूपी में क्रिसमस एवं नववर्ष पर जब्त की गई लगभग 1.20 लाख लीटर अवैध शराब
अवैध शराब के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही योगी सरकार को क्रिसमस एवं नववर्ष पर बड़ी सफलता मिली है. 21 दिसंबर 2023 से 04 जनवरी 2024 तक प्रदेश स्तर पर चलाए गए विशेष प्रवर्तन अभियान में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध कुल 4,588 मुक्दमे पंजीकृत किए गए, जिसके अंतर्गत लगभग 1.20 लाख लीटर अवैध शराब बरामद की गई. अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 1,398 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही को गई.
इलाहाबाद हाईकोर्ट से आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को मिली राहत, आचार संहिता उलंघन मामले में नहीं होगी कार्रवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट से आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को बड़ी राहत मिली है. नोएडा के दादरी थाने में दर्ज आचार संहिता और कोविड नियमों के उलंघन मामले में कार्रवाई पर रोक लगा दी है.इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस चार्जशीट और कार्रवाई पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कैलिफोर्निया के श्रद्धालुओं द्वारा दान की गई एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra General Secretary Champat Rai flags off an ambulance donated by devotees from California, US. pic.twitter.com/NLG8PPzV25
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2024
हम अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना चाहते हैं क्योंकि हमारे पीएम ने संकल्प लिया था- मेयर गिरीश पति त्रिपाठी
अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि हम अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना चाहते हैं क्योंकि पीएम मोदी ने संकल्प लिया था. हम अयोध्या को स्वच्छ रखने के तरीकों के बारे में कई दिनों से यहां जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं. इसी के मद्देनजर यहां स्कूली छात्र शहर को साफ करने के लिए इकट्ठा हुए हैं.
गाजियाबाद में नाबालिग लड़की के साथ चचेरे भाई ने किया दुष्कर्म, केस दर्ज
गाजियाबाद जिले ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में 10 वर्षीय एक लड़की के साथ उसके नाबालिग चचेरे भाई (14) ने दुष्कर्म किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बच्ची को मवेशियों के बाड़े में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. जब लड़की ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गया. सहायक पुलिस आयुक्त (लोनी) सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू की है.
गाजियाबाद में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दो किशोर को पकड़ा
गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन इलाके में दो नाबालिग लड़कों को आठ साल की एक लड़की से दुष्कर्म के आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष पाटिल ने रविवार को बताया कि ट्रांस हिंडन इलाके में शनिवार को आठ साल की एक लड़की अपने घर पर अकेली थी तभी पड़ोस के 14 वर्षीय दो नाबालिग लड़के उसके घर में घुस गए और उन्होंने उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया. उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में कौशांबी थाने में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी लड़कों को पकड़ लिया गया है.
शामली में पीएम मोदी और सीएम योगी की फर्जी वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
शामली जिले में पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य महिला नेताओं की फर्जी तस्वीरों वाला वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह गिरफ्तारी रविवार को शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र में की गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हाजी राव जमशेद नामक व्यक्ति को प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य महिला नेताओं की फर्जी तस्वीरों वाला वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया गया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
आगरा में जमीन पर कब्जा कराने का मामले में पुलिस निरीक्षक सहित कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा कराने के लिए दो परिवारों को फर्जी मुकदमों में फंसाने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, बिल्डर कमल चौधरी और धीरू चौधरी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आगरा में बैनारा फैक्टरी के पास बीएस कॉम्प्लेक्स के नजदीक बोदला निवासी उमा देवी की चार बीघा जमीन है. जमीन की कीमत करोड़ों रुपए में है. उन्होंने जमीन की देखरेख के लिए रवि कुशवाह और उनके भाई शंकरलाल कुशवाह को रखा था. ये दोनों परिवार 35 वर्ष से वहां रह रहा था. आरोप है कि जगदीशपुरा पुलिस के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा कराने का काम करने वाले लोगों ने साजिश रची और इसके तहत अगस्त 2023 में रवि कुशवाह, शंकरलाल उर्फ शंकरिया और जटपुरा निवासी ओम प्रकाश के खिलाफ गांजा बेचने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इसके दो महीने बाद यह विषय पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तक पहुंचा. इसके बाद शनिवार को तत्कालीन थानाध्यक्ष, जगदीशपुरा, जितेंद्र कुमार और उनके साथ शामिल तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. पुलिस आयुक्त ने कहा कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी तथा पीड़ितों पर दर्ज किये गये फर्जी मामले वापस लिये जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिस जमीन से परिवार को बेदखल कराया गया था, उसे पीड़ित को वापस दिलाया गया है.
हापुड में इंटर कॉलेज के प्रोफेसर ने एक सादे कांच के दर्पण पर सबसे छोटे श्री रामचरितमानस को उकेरकर बनाया रिकॉर्ड
#WATCH | Uttar Pradesh: Professor at Shri Shanti Swarup Agricultural Inter College, Ajay Kumar Mittal from Hapur has set a record for engraving the smallest Sri Ramcharitmanas on a single rectangular oxide-coated surface of a plain glass mirror. The complete epic was engraved… pic.twitter.com/EWRbBBthan
— ANI (@ANI) January 8, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज लखनऊ दौरे पर
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज लखनऊ में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. साथ ही पार्टी संगठन के नेताओं और सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया है.
कांग्रेस ने पांच राज्यों में प्रभारियों का किया एलान, सुभाष पाल को मिला लखनऊ की जिम्मेदारी
कांग्रेस ने पांच राज्यों में प्रभारियों का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 80 प्रभारियों के नामों की घोषणा की है, जिसमें लखनऊ से सुभाष पाल को प्रभारी बनाया गया है.
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी आज से करेंगे भूखहड़ताल
लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी आज से भूखहड़ताल करेंगे. केन्द्र व राज्य कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों ने सुबह 9.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आज से से 11 जनवरी तक भूखहड़ताल करने की चेतावनी दी है. यह प्रदर्शन रेलवे मैन्स यूनियन कार्यालय, चारबाग में होगा.
पीएम मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ के लाभार्थियों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,सांसद दिनेश शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह और लखनऊ महानगर अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा कार्यालय में होगी बैठक, अखिलेश यादव होंगे शामिल
यूपी में सीटों के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होगी. इस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पार्टी के पदाधिकारियों साथ मंथन करेंगे. बैठक में पार्टी के नेताओं को लिखित सुझाव लेकर आना होगा. बता दें कि 8, 9 व 11 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय में बैठक होगी. महानगर और जिला अध्यक्षों की बैठक 8 जनवरी को होगी और 9 को सभी विधायकों और 2022 के विधायक प्रत्याशियों के साथ बैठक होगी.
आजमगढ़ में टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत
आजमगढ़ में निजामाबाद थाना क्षेत्र के फत्तनपुर तिराहे पर देर रात में बाइक सवार दो युवकों को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने रौंद दिया. हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए.लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया. इस हादसे में 24 वर्षीय अवधेश प्रजापति पुत्र शिवमूरत निवासी सरायमीर थाना क्षेत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय जफर पुत्र रिजवान निजामाबाद थाना क्षेत्र निवासी को अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसने ने भी दम तोड़ दिया. इस बात की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं हादसे के बाद टैंकर चालकर गाड़ी लेकर फरार हो गया है. वहीं मृतकों के परिजनों ने इस मामले में निजामाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
अलीगढ़ में ट्रैक्टर की टक्कर से पिकप सवार दो महिलाओं की मौत, 16 घायल
अलीगढ़ में खैर कोतवाली क्षेत्र के टैटीगांव रोड पर भानेरा गांव के नजदीक एक ट्रैक्टर ने मैक्स पिकप गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए. यह सभी पलवल में एक सत्संग में शामिल होने के बाद खैर तहसील के गांव भारैरी लौट रहे थे. यह हादसा रविवार की शाम 7.30 बजे हुआ है. हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस व ग्रामीणों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. हादसे में 60 वर्षीय नर्मदा देवी पत्नी पूरन सिंह निवासी भारैरी और 60 वर्षीय रामवती पत्नी श्यामवीर सिंह निवासी नावली तहसील मांट जिला मथुरा की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.