Loading election data...

UP Chunav: यूपी चुनाव मे आम आदमी पार्टी को लगा झटका, आजमगढ़ के उम्मीदवार ने थामा भाजपा का दामन

UP Chunav 2022: यूपी चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. आजमगढ़ में से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिव गोविंद सिंह ने पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 3:41 PM
an image

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है, आज सूबे के 11 जिलों 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. आज जिन 11 जिलों में मतदान जारी है. वहीं पहले चरण के मतदान के भी यूपी चुनाव में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी को झटका लगा है. आजमगढ़ में से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शिव गोविंद सिंह ने पार्टी को छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है. बता दें कि पांच दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने आजमगढ़ सदर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था.

आजमगढ़ विधानसभा सदर सीट से टिकट देते हुए आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने दावा किया था कि शिव गोविंद सिंह लंबे समय से समाजवादी पार्टी के कब्जे वाली सदर सीट को जीतने में कामयाब होंगे. वहीं प्रत्याशी घोषित होने के बाद शिव गोविंद सिंह ने जनसंपर्क भी शुरू कर दिया लेकिन एकाएक प्रत्याशी शिव गोविंद सिंह का हृदय परिवर्तित हुआ और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली. बता दें कि आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद हैं. आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. अखिलेश ये पहले यहां मुलायम सिंह यादव यहां से सांसद थे.

Also Read: द ग्रेट खली ने थामा भारतीय जनता पार्टी का दामन, पंजाब चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. आज पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा. यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही है. आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. वही बाकी बचे चरण के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से अपनी तैयारियों में जुटी हुई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे. वहीं 10 मार्च को नतीजे आएंगे.

Exit mobile version