मतदान केंद्र के 25 बूथ इस वजह से होंगे परिवर्तित, जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया खुलासा

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. चुनाव को देखते हुए निर्वाचन अधिकारी ने 25 बूथों की खराब स्थिति को देखते हुए उन्हें परिवर्तित करने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2022 4:26 PM
an image

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीरता बरत रहा है. किसी भी प्रकार की लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान 25 बूथों की खराब स्थिति को देखते हुए उन्हें परिवर्तित करने का निर्णय लिया है.

इन 25 बूथों की स्थिति इतनी खराब थी कि इन्हें ठीक नहीं किया जा सकता था. इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी थी. जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकृति दे दी है.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि अजगरा विधानसभा क्षेत्र के 1, शिवपुर के 7, दक्षिणी के 4 और कैंटोनमेंट निर्वाचन क्षेत्र के 13 बूथों को दूसरे स्थल पर परिवर्तन के भेजे गए प्रस्ताव को आयोग ने अनुमोदित कर दिया है. जिन बूथों का परिवर्तन हुआ है. उनमें अजगरा विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल 238 प्राथमिक विद्यालय मुरली के स्थान पर अब एच एल स्कॉलर्स अकादमी मुरली होगा.

शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के 30 मतदेय स्थल

प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर क्रम संख्या 4 के स्थान पर नंदघर भवानीपुर किया गया है. इसी प्रकार 149 धर्मशाला खालिसपुर क्रम संख्या- 1 के स्थान पर एमटी पब्लिक हाई स्कूल, खालिसपुर क्रम संख्या -1 हुआ है. 150 धर्मशाला खालिसपुर क्रम संख्या दो के स्थान पर एमपी पब्लिक हाई स्कूल खालिसपुर क्रम संख्या- दो, 151 धर्मशाला खालिसपुर क्रम संख्या-3 के स्थान पर अब एमटी पब्लिक हाई स्कूल क्रम संख्या 3, 300- सिद्धार्थ कन्या प्राथमिक विद्यालय, छाही क्रम संख्या 1 के स्थान पर राजकीय हाई स्कूल, छाही क्रम संख्या 1 किया गया है.

इसी क्रम में 301-सिद्धार्थ कन्या प्राथमिक विद्यालय, छाही क्रम संख्या 2 के स्थान पर राजकीय हाई स्कूल, छाही क्रम संख्या-2 और 302 सिद्धार्थ कन्या प्राथमिक विद्यालय, छाही क्रम संख्या 3 के स्थान पर राजकीय हाई स्कूल, छाही क्रम संख्या- 3 किया गया है.

वाराणसी दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व निर्धारित मतदेय स्थल 298 सास्वत खत्री जूनियर हाई स्कूल सुड़िया बुलानाला क्रम संख्या – 1 की जगह अग्रसेन कन्या इंटर कालेज मैदागिन क्रम संख्या 4, 299 सास्वत खत्री जूनियर हाई स्कूल सुडिया बुलानाला क्रम संख्या 2 की जगह अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मैदागिन क्रम संख्या 5, 300 सास्वत खत्री जूनियर हाई स्कूल सुड़िया बुलानाला क्रम संख्या 3 की जगह अग्रसेन कन्या पीजी कालेज मैदागिन क्रम संख्या 1, 301 सास्वत खत्री जूनियर हाई स्कूल सुड़िया बुलानाला क्रम संख्या – 1 की जगह अग्रसेन कन्या पीजी कालेज मैदागिन क्रम संख्या 2 किया गया है.

वाराणसी कैंटोनमेंट विधानसभा क्षेत्र के 17 – मरकाजी मदरसा अंसारूल उलूम काजीपुरा खुर्द क्रम संख्या 5 की जगह सिंधी पंचायत भवन किया गया है. इसी प्रकार अमर नगर कालोनी क्रम संख्या एक 18- मरकाजी मदरसा अंसारूल उलूम काजीपुरा खुर्द क्रम संख्या 6 की जगह सिंधी पंचायत भवन, अमर नगर कालोनी क्रम संख्या 2, 156 लाल बहादुर इंटर कालेज सरायनंदन नरिया क्रम संख्या 1 की जगह प्राथमिक पाठशाला सरायनंदन 2 क्रम संख्या-एक, 157 लाल बहादुर इंटर कालेज सरायनंदन नरिया क्रम संख्या-2 की जगह प्राथमिक पाठशाला सरायनंदन 2 क्रम संख्या – 2, 173 रायल अकादमी सरायसुर्जन बजरडीहा क्रम संख्या 1 की जगह ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, सरायनंदन क्रम संख्या 5, 174 रायल अकादमी सरायसुर्जन बजरडीहा क्रम संख्या 2 की जगह हमीदिया मदरसा पुलिस चौकी के पास बजरडीहा क्रम संख्या 1 किया गया है.

175 रायल अकादमी सरायसुर्जन बजरडीहा क्रम संख्या 3 की जगह हमीदिया मदरसा पुलिस चौकी के पास बजरडीहा क्रम संख्या 2, 176 रायल अकादमी सरायसुर्जन बजरडीहा क्रम संख्या 4 की जगह हमीदिया मदरसा पुलिस चौकी के पास बजरडीहा क्रम संख्या 3 निर्धारित किया गया है.

इसी तरह से 176 रायल अकादमी सरायसुर्जन बजरडीहा क्रम संख्या – 4 की जगह हमीदिया मदरसा पुलिस चौकी के पास बजरडीहा क्रम संख्या 3, 177 रायल अकादमी सरायसुर्जन बजरडीहा क्रम संख्या-5 की जगह हमीदिया मदरसा पुलिस चौकी के पास बजरडीहा क्रम संख्या 4, 188 बेसिक प्राइमरी पाठशाला जोल्हा क्रम संख्या 3 की जगह हमीदिया मदरसा पुलिस चौकी के पास बजरडीहा क्रम संख्या – 5, 264 सेंट्रल अकादमी गिरजाघर, रामापुरा क्रम संख्या – 1 की जगह जय नारायण इंटर कालेज रामापुरा क्रम संख्या 4, 265 सेंट्रल अकादमी गिरजाघर को आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है.

रिपोर्ट- विपीन सिंह, वारणसी

Exit mobile version