बरेली की 9 विधानसभा सीटों पर 97 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, 14 ने वापस लिए नामांकन पत्र

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को 14 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए. इसके बाद अब बरेली के चुनाव मैदान में नौ विधानसभा सीटों के 97 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 10:30 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई. सोमवार को 14 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए. इसके बाद बरेली के चुनाव मैदान में नौ विधानसभा सीटों के 97 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. प्रमुख दलों के साथ ही अन्य दलों और निर्दलीय के रूप में यह प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

बरेली में दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होना है. इसके लिए 21 जनवरी से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया कलक्ट्रेट परिसर में शुरू हुई थी. 28 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल हुए. करीब 139 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. नामांकन पत्रों की जांच में 28 प्रत्याशियों के पर्चे सही नहीं पाए गए थे. चुनाव लड़ने के लिए 111 प्रत्याशियों के पर्चे सही मिले, लेकिन सोमवार को सभी नौ विधानसभा सीटों पर नाम वापसी की प्रक्रिया हुई.

नौ सीटों में से 14 निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए. इनमें सबसे अधिक डमी प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले शामिल रहे. सपा प्रत्याशियों ने पर्चे खारिज होने की आशंका के चलते सबसे ज्यादा डमी प्रत्याशी खड़े किए थे. इन डमी प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिए हैं. इसके बाद अब 97 प्रत्याशी सियासी मैदान में हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: PM मोदी की पहली वर्चुअल रैली आज, 100 जगहों पर लगेंगे एलईडी स्क्रीन, ये होगा खास
इन प्रत्याशियों ने पर्चे लिए वापस

कैंट सीट पर सपा प्रत्याशी और पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन के पति प्रवीन सिंह ऐरन, मुहम्मद रिजवान अंसारी, सीताराम ने नाम वापस लिया. आंवला से निर्दलीय प्रत्याशी जीराज सिंह की पत्नी मनोरमा, आशीष मौर्य, बहेड़ी से आप प्रत्याशी आसिफ रजा के भाई आमिर रजा, बरेली सीट से सपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल की पत्नी रागिनी अग्रवाल, मोहम्मद रईस, फरीदपुर से मीरा सिंह, बिथरी चैनपुर से सपा प्रत्याशी अगम मौर्य के भाई अमन कुमार और नगीना बेगम ने नाम वापस लिया.

इसके अलावा नवाबगंज से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार की पत्नी सुनीला गंगवार और भोजीपुरा से सपा प्रत्याशी शहजिल इस्लाम की पत्नी आयशा इस्लाम और बसपा प्रत्याशी योगेश पटेल की पत्नी रेखा पटेल ने नाम वापस लिया है. मीरगंज से किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापसी नहीं लिया. बहेड़ी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी अताउर्रहमान की पत्नी फरीदा रहमान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेगी.

Also Read: UP Election 2022: कांग्रेस का महंगाई पर वार, सुरजेवाला बोले- प्रति हेक्टेयर 30 हजार ज्यादा दे रहा किसान

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version