UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. 6 चरण के मतदान हो चुके हैं वहीं अब सात मार्च को अंतिम चरण का मदतान होना है. लेकिन इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों ने आगामी दो चरण के लिए अधिक से अधिक वोटबैंक को अपने पाले में लाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं चुनाव प्रचार में नेताओं के राजनीतिक बयानबाजी पर सारी हदें लांघ रही है. चुनाव के आखिरी दौर में एक -दूसरे पर सियासी तीर चलाए जा रहे हैं.
UP | ADG Law & Order Prashant Kumar orders probe in the matter of a video wherein Abbas Ansari, son of Mukhtar Ansari allegedly made a controversial statement at a public rally; ordered Mau Police to probe the video & take action. Abbas is contesting as an SP alliance candidate.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
बाहुबली विधायक और माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. अब्बास अंसारी ने मंच से कहा कि सरकार आने पर 6 महीने तक किसी भी सरकारी अधिकारी व पुलिस कर्मियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग नहीं होगी. मुख्तार के बेटे अब्बास अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का पूरा प्रयास किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कि उन लोगों से सरकार बनने पर किए गए जुल्म और अत्याचार पर हिसाब लिया जाएगा. एडीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है. मऊ पुलिस को वीडियो की जांच करने और कार्रवाई करने का आदेश दिया.
Also Read: UP Chunav 2022: बनारस में लगा नेताओं का जमघट, पीएम मोदी और राहुल-प्रियंका का आज मेगा शो
वहीं अब्बास अंसारी ने पहले बयान दिया था कि कहा कि मेरी गाड़ियों की एक दिन में 10 से 12 बार चेकिंग की जा रही है. यही नहीं, मेरे कार्यकर्ताओं की भी चेकिंग की जा रही है. अंसारी ने कहा कि जिला प्रशासन बहुत दबाव में काम कर रहा है. बता दें कि मऊ जिले की सदर सीट पर 1996 तक कोई विधायक लगातार चुनकर नहीं आया, जबकि 1996 के बाद मुख्तार अंसारी के अलावा यहां कोई और चुना नहीं गया. माफिया मुख्तार अंसारी की 26 साल से अजेय सीट पर इस बार उनका बेटा अब्बास अंसारी उम्मीदवार है.