UP Chunav: जनता के सेवक पर संपत्ति अरबों में, इन 6 उम्मीदवारों के पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

UP Chunav 2022: नेताओं हर बार की तरह इस बार भी प्रचार-प्रसार में दिन रात एक किया हुआ है, तो वहीं पार्टियां पानी की तरह पैसा बहा रही हैं. यूपी चुनाव में इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है तो वहीं 6 अरबपति प्रत्याशी भी सियासी समर में खम ठोक रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2022 4:19 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज हो चुका है. अभी तक यूपी में दो चरण के चुनाव हो गए हैं और पांच चरण की वोटिंग बाकी है. वहीं दूसरे चरण के बाद सभी पार्टियां बाकी पांच चरणों के लिए अपनी सारी ताकत झोंक चुकी हैं. नेताओं हर बार की तरह इस बार भी प्रचार-प्रसार में दिन रात एक किया हुआ है, तो वहीं पार्टियां पानी की तरह पैसा बहा रही हैं. यूपी चुनाव में इस बार करोड़पति उम्मीदवारों की भरमार है तो वहीं 6 अरबपति प्रत्याशी भी सियासी समर में खम ठोक रहे हैं.

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार तक दाखिल किए गए 1822 प्रत्याशियों के हलफनामे के मुताबिक उनमें से 6 उम्मीदवारों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की अपनी चल-अचल संपत्ति घोषित की है. इनमें से 2 प्रत्याशी बीजेपी के हैं, तो वहीं 2 समाजवादी पार्टी (सपा) के और एक-एक बसपा तथा कांग्रेस प्रत्याशी हैं.यूपी चुनाव में सबसे अधिक संपत्ति रामपुर में नवाब काजिम अली खान के पास है. उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 239 करोड़ रुपए बताई है.

Also Read: UP Chunav: उत्तर प्रदेश के वे जिले, जहां से आजादी के बाद से अब तक आधी आबादी को नहीं मिली चुनाव में सफलता

जबकि बरेली कैंट से सपा उम्मीदवार सुप्रिय एरोन के पास 157 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अमित अग्रवाल का नाम है. उनके पास 148 करोड़ की संपत्ति है. समाजवादी पार्टी की बरेली कैंट से सुप्रिया ऐरन के पास 157 करोड़ की संपत्ति है. वहीं बीजेपी के मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल के पास 148 करोड़ की संपत्ति है और वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

सबसे अमीर उम्मीदवार

  • नवाब काजिम अली खान, सपा – कुल संपत्ति 239 करोड़

  • सुप्रिय एरोन, सपा – कुल संपत्ति 157 करोड़

  • अमित अग्रवाल, बीजेपी – कुल संपत्ति 148 करोड़

  • देवेंद्र नागपाल, बीजेपी – कुल संपत्ति 140 करोड़

  • एस के शर्मा, बसपा – कुल संपत्ति 112 करोड़

  • राहुल यादव, सपा – कुल संपत्ति 100 करोड़

Next Article

Exit mobile version