UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगाज होने से पहले ही सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच रविवार को एक ट्वीट कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर हमला बोला. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश चुनाव के मद्देनजर भाजपा पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने वाला है. उन्होंने लिखा कि भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने वाला है. इसमें महज 1 प्रत्याशी की ही कमी रह गई है.
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘बाबा जी की ब्रेकिंग न्यूज़: भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी… अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी है!’ बता दें कि राज्य में आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को चुनावों में टिकट देने के मामले में दोनों दल एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एक तरफ भाजपा, समाजवादी पार्टी पर उनके प्रत्याशियों को लेकर लगातार हमले कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब सपा ने भी मोर्चा खोल दिया है और भाजपा पर हमलावर हो गयी है.
बता दें कि साल 2022 में हो रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों पर नकेल कस दी है. आयोग ने आपराधिक छवि के नेताओं को टिकट देने पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आयोग के आदेशानुसार, यदि कोई पॉलिटिकल पार्टी किसी अपराधी को अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो उसे इसकी जानकारी सार्वजनिक करनी होगी. चुनाव से पूर्व हर प्रत्याशी को उस पर दर्ज मुकदमे की जानकारी डिजिटल और प्रिंट फॉर्मेट में सार्वजनिक करनी होगी.