UP Chunav 2022: सात चरण में संपन्न होने वाला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का 3 चरण पूरा हो चुका है. अब सभी पार्टियों का जोर चौथे, पांचवे, छठे और सातवें चरण पर होगा. अब सभी पार्टी के बड़े नेताओं का दौरा पूर्वांचल में लगने की तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने वाराणसी के नदेसर स्थित एक पांच सितारा होटल में काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक में यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, सह प्रभारी सरोज पांडेय, सुनील ओझा, काशी के प्रभारी सुब्रत पाठक, गुजरात के संगठन मंत्री रत्नाकर के अलावा वाराणसी के विधानसभा प्रवासी सहित 21 पदाधिकारी शामिल थे. गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान काशी विश्वनाथ धाम , अयोध्या मंदिर और मिर्जापुर में विंध्याचल कारीडोर को ले कर जनता के बीच जाने की लिए कहा. पूर्वांचल की सभी सीटो पर सपा और सुभासपा गठबंधन की काट निकालने पर भी रणनीति बनाई और ओपी राजभर को चुनाव में घेरने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई. काशी क्षेत्र के सभी जिलों की विधानसभा सीटो पर जीत हासिल करने का मंत्र दिया.
Also Read: Varanasi News: BHU के छात्रों ने ऑफलाइन क्लासेज का विरोध किया तेज, सड़क को जाम कर धरने पर बैठे
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा सीट जीतने के लिए पूरी ताकत लगा के एक संदेश देना है. विपक्ष को बीजेपी में टिकट के दावेदारों को चुनाव प्रचार में उतारने और जो रूठे है उनको मनाने का प्रयास किए जाने पर जोर दिया. पूर्वांचल में जनता के बीच सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाने और पूर्वांचल में पिछली सरकार में माफिया राज और आतंकवाद पर मैराथन बैठक कर उन्होंने विपक्ष के खिलाफ चक्रव्यूह रचना की. गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक के दौरान पीएम के 3 दिवसीय काशी में प्रवास के लिए संगठन द्वारा पूरा कार्यकर्म बनाने को कहा.
गृहमंत्री आज काशी का दौरा पूरा करने के बाद प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करने रवाना होंगे. गृहमंत्री अमित शाह का 22 फरवरी को प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा में , प्रयागराज (यमुनापार) की कोरांव विधानसभा में और प्रयागराज महानगर के पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा में रोड शो करेंगे. इसके साथ ही गृह मंत्री का प्रयागराज गंगा पार में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है.
रिपोर्ट – विपिन सिंह