प्रयागराज में अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने झोंकी ताकत, पार्टी नेताओं को मिले ये निर्देश
UP Chunav 2022: प्रयागराज की करछना विधानसभा में मंगलवार को प्रस्तावित अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर जहां एक ओर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो को लेकर अभी भी भाजपा के नेता पशोपेश में पड़े हुए हैं.
UP Chunav 2022: प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण कि मतदान को लेकर चुनावी रणभेरी बज चुकी है. प्रयागराज में सियासत के बड़े बड़े सूरमाओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. बीजेपी के समर्थन में मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह की प्रयागराज में रैली प्रस्तावित है, तो वहीं दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी करछना विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रयागराज की करछना विधानसभा में मंगलवार को प्रस्तावित अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर जहां एक ओर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो को लेकर अभी भी भाजपा के नेता पशोपेश में पड़े हुए हैं. प्रयागराज में अमित शाह की रैली 22 फरवरी मंगलवार को होनी है लेकिन अभी तक रैली के रोड मैप जारी नहीं हो सका है. वहीं पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि अमित शाह की रैली को लेकर भारी संख्या में भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए हैं.
ज्यादा आबादी वाले इलाकों से रोड शो निकालने की कवायद
अमित शाह के रोड शो को लेकर भाजपा पार्टी हाईकमान ने स्थानीय नेताओं को बड़ी संख्या में भीड़ जुटाने के निर्देश के साथ ही ऐसे रूट को चयन करने का निर्देश दिया है जहां घनी संख्या में आबादी रहती हो. ऐसे में पार्टी के स्थानीय नेता पशोपेश में पड़े हुए हैं कि गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो कहां से कहां तक निकाला जाए. पिछले रोड शो की बात करें तो अलोपीबाग चुंगी के बाद शाह की रैली में भीड़ कम हो गई थी.
कम दूरी का हो सकता है रोड शो
अमित शाह की रैली को लेकर प्रस्तावित रूट अल्लापुर लेबर चौराहा, बैरहना, कोठापार्चा, बहादुरगंज, लोकनाथ, खुल्दाबाद, सुलेम सराय तक रहेगा, होते हुए कटरा हो सकता है. हालांकि प्रयागराज शहर की तीनों विधानसभाओं को देखे तो रैली का दायरा काफी लंबा हो जायेगा. जिस कारण अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं, दो अन्य विधानसभाओं में जनसभा भी हो सकती है. हालांकि, कार्यक्रम को लेकर अभी तक अंतिम मुहर नहीं लग पाई है.
शाह का रोड शो फ्लॉप कहने का वीडियो हो गया था वायरल
गौरतलब है की हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह का यूपी चुनाव को लेकर रोडशो के दौरान कम भीड़ जुटने के कारण “यह रोड शो फ्लॉप हो गया” कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था. जिसके बाद भाजपा और शाह की बड़ी फजीहत हुई थी. अब ऐसे में राजनीति का बड़ा केंद्र माने जाने वाले प्रयागराज में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. अमित शाह की रैली में भीड़ जुटाने और सफल बनाने को लेकर भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी है. गौरतलब में की 27 फरवरी को प्रयागराज में मतदान होने है.