UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यूपी विधानसभा चुनाव 7 चरण में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव में 3 चरण पूरा हो चुका है. अब सभी पार्टियों का जोर चौथे, पांचवे, छठे और सातवें चरण पर होगा. अब सभी पार्टी के बड़े नेताओं का दौरा पूर्वांचल में लगने की तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी के चाणक्य अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं.
गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को काशी पहुंच रहे हैं. यहां नदेसर पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे वाराणसी पहुंचने के बाद गृहमंत्री देर शाम से लेकर रात तक काशी क्षेत्र के 16 लोकसभा और 61 विधानसभाओं पर प्रत्याशियों और पार्टी के पक्ष में माहौल पर फीडबैक लेंगे. गृह मंत्री के प्रोटोकाल के मुताबिक गृह मंत्री विशेष विमान से शाम 5:30 पर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचेंगे. पार्टी का कोई भी अधिकारिक बैठक प्रस्तावित नहीं है लेकिन गृह मंत्री काशी क्षेत्र महानगर व जिला अध्यक्षों का शहर के पुराने कार्यकर्ता व रणनीतिकारों के साथ बैठक करेंगे.
Also Read: UP Chunav 2022: चढ़ने वाला है यूपी की सियासी पारा, आने वाले पांच दिनों में होंगी ताबड़तोड़ रैलियां
बैठक में प्रदेश प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करने रवाना होंगे. वाराणसी में बैठक करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह का 22 फरवरी को प्रतापगढ़ की रानीगंज विधानसभा में , प्रयागराज (यमुनापार) की कोरांव विधानसभा में और प्रयागराज महानगर के पश्चिमी, उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा में रोड शो करेंगे इसके साथ ही गृह मंत्री का प्रयागराज गंगा पार में भी कार्यक्रम प्रस्तावित है.
रिपोर्टर – विपिन सिंह